हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में आठ फरवरी को हुई हिंसा के मामले में पुलिस आठ वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
लेकिन 19 दिन बाद भी पुलिस अब्दुल मोईद तक नहीं पहुंच पायी है। उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही हैं।
फिर भी नतीजा शून्य है। पुलिस अबतक दिल्ली समेत यूपी-उत्तराखंड के कई शहरों तक दौड़ लगा चुकी है।
हल्द्वानी हिंसा के 9वें वांछित अब्दुल मोईद को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अब तक अंधेरे में तीर चला रही है।
सूत्रों के मुताबिक मोईद की तलाश में टीमें अब तक दिल्ली से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में 50 से ज्यादा जगहों पर दबिश दे चुकी है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।
संभावना जताई जा रही है वांछित मोईद भी कहीं हिंसा के आरोपी अपने पिता अब्दुल मलिक की तरह दूसरे राज्यों में पनाह ले रहा है।
हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर चुप्पी साधे बैठी है। साथ ही सर्विलांस के माध्यम से आरोपी तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।एसएसपी पीएन मीणा ने बताया, अब्दुल मोईद की तलाश जारी है।
पुलिस टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं।