पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे के जरिए डराने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जानती है कि काम की राजनीति किस तरह से की जाती है।
आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम गोवा पहुंचे हैं।
अपने तीन दिन की यात्रा के दौरान दोनों नेता कई सभाओं में हिस्सा लेने वाले हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण गोवा के बेनौलिम निर्वाचन क्षेत्र में एक सार्वजनिक बैठक में बोलते हुए मान ने कहा, “हम जानते हैं कि काम की राजनीति कैसे करनी है। वे (भाजपा की केंद्र सरकार) गिरफ्तारी की धमकी देकर या प्रवर्तन निदेशालय का समन भेजकर हमें डराते हैं। ईडी वाले भी हमें आ के कहते हैं, ‘क्या करें?’ कोई सुबूत तो है नहीं हमारे पास। बस आना पड़ता है, बॉस का हुक्म है’ मैंने उनसे कहा कि आप ले लीजिए आप हमारे घर से जो भी पाओगे, हम उसे 50-50 बांट देंगे।” उल्लेखनीय है कि केजरीवाल गुरुवार को एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी द्वारा जारी चौथे समन में शामिल नहीं हुए।
केजरीवाल को बताया बेहतर
अपने बयान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए मान ने कहा कि केवल एक ही व्यक्ति है जो मोदी सरकार के सामने खड़ा हो सकता है।
मान ने कहा, “केवल एक ही व्यक्ति है जो मोदी के सामने खड़ा हो सकता है और कह सकता है कि ‘आप जो चाहते हैं वह करें’। उसका नाम केजरीवाल है। केजरीवाल कहते हैं, ‘मैं स्कूल, अस्पताल बनाऊंगा, मुफ्त बिजली और पानी दूंगा। आप (मोदी) चाहें तो हमारे मंत्रियों को जेल में डाल सकते हैं…आप मुझे ईडी नोटिस भेज सकते हैं। लेकिन, मैं (केजरीवाल) काम की राजनीति करता रहूंगा।'”
पीएम मोदी पर लगाया ‘गारंटी’ शब्द चुराने का आरोप
भगवंत मान ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी का ‘गारंटी’ शब्द चुरा लिया है। मान ने कहा, ”हमारा ‘गारंटी’ शब्द अब चोरी हो गया है।
पहले संकल्प पत्र था, घोषणा पत्र था…अब कहते हैं ‘मोदी की गारंटी’।” अपने बयान में मान ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के लोगों को 15 लाख रुपये का लालच देकर गुमराह करने का काम किया है।
सीट बंटवारे पर बोले केजरीवाल
इंडिया गठबंधन के घटक दल के रूप में इस बार आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेने वाली है। आने वाले लोकसभा चुनाव में गठबंधन को वोट देने की अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा, “सीट बंटवारे पर चर्चा जारी है। एक बार कुछ तय हो जाने पर हम आपके पास वापस आएंगे। जो भी चर्चा हो, लोकसभा चुनाव में भारतीय गठबंधन के उम्मीदवार को वोट जरूर दें।”