राज्य बाल संरक्षण आयोग के द्वारा रायपुर के कालीबाड़ी के समीप दानी स्कूल कैंपस में प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति जनजाति कन्या छात्रावास में औचक निरीक्षण किया गया।
जहां बड़ी मात्रा में अव्यवस्थाओं का भरमार पाया गया 180 बच्चियों के लिए मात्र एक बाथरूम वहां पर था पानी की कमी होने के कारण टैंकर के भरोसे वहां की व्यवस्था है डास्को से दीवारों पर वहां रंग रोगन नहीं हुआ है पैड मशीन भी खराब है वाटर कूलर भी बंद पड़ा है।
अधीक्षिका को फटकार लगाएं जाने पर उन्होंने पूर्व में कई बार वरिष्ठों को प्रस्ताव भेजना बताया तथा दस्तावेज प्रस्तुत किया।
जिस पर आयोग के सदस्य श्री सोनल कुमार गुप्ता द्वारा वहीं से सहायक आयुक्त ट्राईबल विभाग तारकेश्वर देवांगन को फोन लगाकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तत्काल व्यवस्था दुरुस्त कर आयोग को अवगत करने के निर्देश दिए गए।
तथा आयोग के माननीय सदस्य ने वह निवास रात बच्चियों से चर्चा करी तथा राज्य बाल संरक्षण आयोग के टोल फ्री नंबर की उनको जानकारी दी और किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर आयोग सदैव उनके साथ खड़े रहने का विश्वास दिलाया।
एवं किचन में जाकर मध्यान भोजन के मेन्यू के अनुसार बनने वाले खाद्यान्नों की गुणवत्ता को भी चेक किया।