लूट के दौरान कैसे ATM में लग गई आग, 21 लाख रुपये हो गए खाक; क्या किया चोरों ने…

ATM में लूट का प्रयास करने की कोशिश में 21 लाख रुपये से ज्यादा की रकम राख हो गई।

घटना रविवार सुबह महाराष्ट्र की है। अपराधियों ने ATM में पहचान से बचने के लिए CCTV कैमरा और रिकॉर्डिंग डिवाइस को भी तबाह कर दिया है। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या था मामला

खबर है कि डोंबिवली पश्चिम के महात्मा फुले रोड स्थित ATM कियोस्क में आग लग गई। घटना देर रात 1 या 2 बजे के आसपास हुई है।

पुलिस का कहना है कि मौके पर गैस कटर और अन्य औजार मौके से मिले हैं। इसके चलते आशंका जताई जा रही है कि लूट के दौरान मशीन में आग लग गई।

कैश निकालने पहुंचे एक शख्स ने बैंक अधिकारियों को सूचित किया।

कैसे लगी आग?एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि लुटेरों ने कियोस्क में जाने के लिए शटर का ताला तोड़ा।

इसके बाद मशीन से कैश निकालने के लिए गैस कटर का सहारा लिया गया। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि ऐसा लगता है कि मशीन से पैदा हुई गर्मी ने मशीन में आग भड़का दी। पुलिस का कहना है कि मशीन पूरी तरह खराब हो चुकी है।

मशीन में कैश रिफिल का काम देखने वाली कंपनी के कर्मचारी राकेश पवार ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की।

उन्होंने बताया, ‘मौके पर पहुंचकर हमने मशीन को खोला और पाया कि नकदी जलकर राख हो गई है। जांच में पता चला है कि घटना के समय मशीन में 21 लाख 11 हजार 800 रुपये की नकदी मौजूद थी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap