प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से संवर गई जिंदगी
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का दैनिक जीवन बहुत सरल एवं सुगम हो गया है।
इस योजना से न केवल उन्हें स्वच्छ ईंधन मिल रहा है बल्कि रसोई धुंआरहित होने से स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर भी प्रतिकूल और सकारात्मक प्रभाव पड़ रहे हैं।
कांकेर विकासखण्ड के ग्राम मनकेसरी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में उज्ज्वला योजना की हितग्राही श्रीमती प्रतिभा देवांगन ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नया गैस कनेक्शन मिला है, इससे उन्हें खाना बनाने में बहुत सहुलियत मिलेगी।
पहले उन्हें अपने रसोई में चूल्हे जलाने के लिए दूर जंगल से जलाऊ लकड़ी लानी पड़ती थी। साथ ही लकड़ी के जलने से निकलने वाले धुंए से उनके व बच्चे की आंखों में जलन के साथ दम घुटने जैसी स्थिति बन जाती थी।
वहीं बच्चे भी किचन का काम करने से बचते थे। श्रीमती देवांगन ने बताया कि अब इन सभी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा और गैस के उपयोग से समय की बचत के साथ उन्हें धुएं से भी मुक्ति मिलेगी।
इससे रसोई घर के साथ-साथ पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। श्रीमती प्रतिभा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उज्ज्वला योजना से महिलाओं को मिलने वाली सहूलियत के लिए धन्यवाद दिया।