देश में नए कोरोना वैरिएंट के मरीज मिलने के साथ ही चौथी लहर की शुरुआत हो गई है।
जिले में 149 दिनों बाद 22 दिसंबर से पुन: कोरोना मरीज मिलने लगे हैं।
बुधवार तक 175 सैंपलों की जांच में 7 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। इस लिहाज से 10 प्रतिशत की संक्रमण दर मिल रही है।
लेकिन चिंताजनक बात नहीं है, क्योंकि मंगलवार को जिला अस्पताल में 49 संभावित मरीजों की जांच करने पर 4 पॉजीटिव मिले थे। वहीं बुधवार को 80 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें एक भी पॉजीटिव कोरोना मरीज नहीं मिला है।
जबकि सैंपलों में 24 सैंपल आरटीपीसीआर और 56 रैपिड एंटीजेन किट के थे।
एक भी सैंपल की रिपोर्ट पॉजीटिव नहीं आई है। इन सबके बाद भी जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल सहित सभी 30 बिस्तर के अस्पतालों में जरूरत अनुसार कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेने निर्देश दे दिए गए हैं।
वर्तमान में स्थिति चिंताजनक नहीं है। लोगों को सिफ एहतियात बरतना है।