भिलाई| एसआर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर चिखली धमधा रोड दुर्ग में छग शासन के पैरामेडिकल कोर्स की शुरुआत की गई है।
अस्पताल प्रबंधन को छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के अधीनस्थ छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल द्वारा पैरामेडिकल पाठ्य कम संचालन करने की अनुमति प्रदान की गई है।
अस्पताल के चेयरमैन संजय तिवारी और मेडिकल सुप्रीटेंडेट व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसपी केसरवानी ने बताया कि पैथालॉजी लैब टेक्निशियन, एक्स रे टेक्निशियन, ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान करने की अनुमति दी गई है।
जिसमें पैथालॉजी लैब टेक्नीशियन की 20 सीटें व एक्स रे टेक्नीशियन की 30 सीटें व अॉपरेशन थियेटर टेक्नीशियन की 30 सीटें हैं। इस प्रकार दुर्ग संभाग में एसआर हॉस्पिटल में छग पैरामेडिकल कोर्स के लिए सर्वाधिक 80 सीटें हैं।
डॉ. केसरवानी ने बताया कि यह पाठ्यक्रम एक वर्षीय सर्टीफिकेट कोर्स है। जिसका पंजीयन छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में होता है। इस कोर्स में 10+2 पैटर्न में बारहवीं या समकक्ष बायोलॉजी पैरामेडिकल काउंसिल द्वारा ग्रुप (फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी) के छात्र एवं छात्राएं ही प्रवेश ले सकते हैं।
वर्तमान में इन सभी कोर्सेस के लिए प्रवेश प्रारंभ है। प्रवेश की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर 2023 है। कोर्स में प्रवेश लेने के लिए 10वीं एवं 12वी मार्कशीट व आई डी प्रूफ़ व अन्य दस्तावेज की आवश्यकता होगी।
छात्र-छात्राओं के लिए अस्पताल में ही हॉस्टल व मेस की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।