छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने क्रिसमस ट्री को हटवाने का निर्देश दे डाला।
हालांकि विधायक ने ऐसे किसी भी वीडियो के बारे में कोई भी जानकारी होने से मना किया है।
दरअसल भाजपा विधायक रिकेश सेन तीन दिन पहले भिलाई स्थित सूर्या टीआई मॉल में गए हुए थे। मॉल के प्रवेश द्वार पर 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस की तैयारी चल रही थी।
हॉल में एक बड़ा क्रिसमस ट्री बनाया गया था। साथ ही वहां कई स्टार और सांता क्लाज भी लगाए गए थे। विधायक रिकेश सेन यह सब देखकर भड़क गए। उन्होंने मॉल प्रबंधन को निर्देश देते हुए क्रिसमस ट्री को हटवा दिया।
विधायक का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भिलाई के कई लोगों ने इसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इसे पोस्ट किया है।
इसके बाद से विधायक की किरकिरी हो रही है। फेसबुक पोस्ट पर वीडियो डालने के बाद उस पर अलग-अलग लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है।
दिलीप नाम के व्यक्ति ने लिखा कि इस देश में सभी धर्म के लोग रहते हैं और उन्हें अपना धर्म मानने का अधिकार है। किसी ने इसे घटिया मानसिकता बताया, तो सुनील मौर्य नाम के शख्स ने लिखा कि ये कोई बहुत अच्छा संदेश नहीं है।
यदि यही काम अंग्रेज भी करने लगें, तो विदेशों में रहने वाले भारतीयों को भी समस्या उठानी पड़ सकती है।
मॉल प्रबंधन को अटल जयंती मनाने के दिए निर्देश
बताया जा रहा है कि क्रिसमस ट्री हटवाने के बाद विधायक ने मॉल प्रबंधन को वहां बुलवाया। उन्होंने उन्हें निर्देश दिया कि 25 दिसंबर को भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। इसलिए उस दिन क्रिसमस डे न मनाकर अटल जयंती को लेकर कुछ कार्यक्रम करें।
उन्होंने प्रबंधन को उस दिन अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ड्रॉइंग कॉम्पीटिशन कराने और तुलसी के पौधे वितरित करने को कहा।
विधायक ने वायरल वीडियो की जानकारी होने से किया इनकार
इधर जब इस बारे में विधायक रिकेश सेन से बात की गई, तो उन्होंने वायरल वीडियो की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया। विधायक ने कहा कि उन्होंने मॉल से कोई क्रिसमस ट्री नहीं हटवाया है।