असम में छिपा था आरोपी पी चक्रवर्ती, कई लोगों से की ठगी…

चिटफंड कंपनी की आड़ में लोगों से रकम ऐंठने वाले आरोपी को पुलिस ने आसाम से गिरफ्तार किया है।

आरोपी सोशल मीडिया पर रकम दोगुनी करने का झांसा देकर लोगों को फंसाता था। उसने सेक्टर-6 निवासी गुलाब सोनकर से 13 लाख की ठगी की थी।

एएसपी क्राइम अनुराग झा ने बताया कि सोनकर ने सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ की दमन फाइनेंस कंपनी में निवेश करने पर कम समय पर ज्यादा रिटर्न का विज्ञापन देखा। संपर्क करने पर आरोपियों ने कम समय में दोगुनी रकम करने का झांसा दिया।

बातों में आकर उसने इस साल 4 जनवरी से लेकर 19 जून के बीच आरोपी के बताए खाते में 13 लाख 447 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।

निवेश की अवधि समाप्त होने पर आरोपियों ने रकम वापस नहीं की। इस पर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

इस बीच उन मोबाइल नंबर की जांच की गई, जिनके माध्यम से बैंक खातों में यू पीआई ट्रांजेक्शन किया गया।

जांच में बैंक खाता और नंबर असम के होजाई जिला के रहने वाले परीक्षित चक्रवर्ती का निकला। इस पर टीम ने आरोपी को असम में पकड़ लिया। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। परीक्षित चक्रवर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap