रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने दिया निर्देश; सौंदर्यीकरण के लिए कराया गया था बंद; बूढ़ा तालाब से दानी स्कूल जाने वाली सड़क खोली जाएगी…

रायपुर में बूढ़ा तालाब से दानी स्कूल की ओर जाने वाले सड़क को फिर से खोला जाएगा।

नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बूढ़ा तालाब का सौंदर्यीकरण में पाथ-वे बनाने के लिए सड़क को बंद किया था।

रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे के साथ निरीक्षण कर सड़क खोलने के निर्देश दिए हैं।

अग्रवाल ने कहा कि, जब बूढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर सड़क को बंद किया जा रहा था, उस समय स्थानीय लोगों ने विरोध किया था।

इस निर्माण कार्य के खिलाफ आंदोलन भी हुए थे। इसके बावजूद सड़क को बंद कर दिया गया। आज दानी स्कूल के बच्चों और डिग्री गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं को परेशानी होती है।

15 दिन में सड़क खोलने के निर्देश
बृजमोहन अग्रवाल ने दुर्गा मंदिर से चांदनी चौक जाने के रास्ते को 15 दिन में खोलने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई चौपाटी निर्माण कार्य करवाना है तो उसे नीचे तैयार किया जाए।

इस सड़क के बंद होने से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। स्कूल-कॉलेज की बच्चियां भीड़ भरे मुख्य मार्ग में ना जाकर इसी रास्ते का प्रयोग करती थीं।

दीवार से लगकर कोई चौपाटी नहीं बनेगी

बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को कलेक्टर के साथ इस इलाके का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम की वरिष्ठ पार्षद मृत्युंजय दुबे, अमर बंसल भी मौजूद रहे।

अग्रवाल ने कहा कि दानी गर्ल्स स्कूल की दीवार से लगाकर चौपाटी का निर्माण किया जा रहा है, जो अनुचित है।

दानी गर्ल्स स्कूल और डिग्री गर्ल्स कॉलेज जाने के लिए नया गेट भी बनाकर खोलने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है।

शहर में आबादी और ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए सड़क कहां बने इस बात को लेकर सब चिंतित रहते हैं। केवल साइकिल, दोपहिया, चार पहिया, छोटा हाथी इस सड़क से आ-जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap