भिलाई; 7 साल बाद भी वेज रिवीजन अधूरा सीटू भी प्रदर्शन करने सामने आया…

सात साल बाद भी बीएसपी सहित सेल के 54 हजार कर्मचारियों का वेज रिवीजन अधूरा है।

इसे लेकर यूनियनें अब हड़ताल की तैयारी में है। शुक्रवार को वर्चुअल बैठक में 29 और 30 जनवरी को सेल की सभी इकाइयों में काम ठप करते हुए हड़ताल करने का निर्णय लिया है।

शनिवार को बीएसपी में संयुक्त यूनियन ने एक घंटे का सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया।

इस प्रदर्शन में सीटू के प्रतिनिधि भी शामिल हुए जिन्होंने एमओयू का विरोध करते हुए हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया था। वहीं प्रदर्शन से बीएमएस ने दूरी बनाए रखी। एमओयू का विरोध करने वालों में यह यूनियन भी शामिल थी।

संयुक्त यूनियन का प्रदर्शन सुबह 8 से 9 बजे तक चला। इस दौरान यूनियन नेताओं ने अपनी मांग के समर्थन और सेल प्रबंधन पर तानाशाही रवैए का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ नारे लगाए।

इस दौरान सभी यूनियन के शीर्ष पदाधिकारियों ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेल प्रबंधन के पास अधिकारियों को देने के लिए तो पैसा है लेकिन कर्मचारियों के लिए अब इसके पास पैसा नहीं है l

सेल कर्मियों का 39 महीने का एरियर्स, हाउस रेंट अलाउंस, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर कोई फैसला नहीं हो रहा है। सेल प्रबंधन ग्रेच्युटी पर मनमाने तरीके से सीलिंग लगाकर कर्मचारियों को भारी नुकसान कर दिया है।

केंद्रीय यूनियन नेताओं के विरोध के बावजूद मनमाने तरीके से सेल कर्मियों के खाते में मात्र 23000 बोनस डाल दिया गया।

एमओयू होने के 2 वर्ष बाद भी वेतन समझौता नहीं हुआ है एवं सेल प्रबंधन अब एनजेसीएस की मीटिंग भी नही कर रहा है।

सेल प्रबंधन के तानाशाही रवैया के खिलाफ ट्रेड यूनियनों ने एकजुट होकर 29 एवं 30 जनवरी को सेल की सभी इकाइयों में हड़ताल करने का निर्णय लिया है। शनिवार को मुर्गा चौक पर संयुक्त यूनियन द्वारा प्रदर्शन कर इसकी शुरुआत की गई।

हड़ताल को मिलने लगा सभी का समर्थन यूनियन नेताओं ने 29 एवं 30 जनवरी को हड़ताल में शामिल होने के लिए सभी कर्मियों से अपील की। यूनियन नेताओं को कर्मचारियों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। संयुक्त यूनियन के पदाधिकारी संयंत्र के सभी संगठनों एवं फेडरेशन से संपर्क कर इस हड़ताल में शामिल होने की अपील करेंगे।

फेस आईडी के लिए फोटोग्राफी शुरू इधर अटेंडेंस सिस्टम को अपग्रेड करते हुए बीएसपी प्रबंधन नए वर्ष से फेस आईडी सिस्टम शुरू करने जा रहा है।

इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की फोटोग्राफी शुरू की गई है। फोटोग्राफी बिल्डिंग नंबर 2, ब्लास्ट फर्नेस बिल्डिंग, ओएचपी डब्ल्यूआरएम बिल्डिंग में चल रहा है। हर विभाग के कार्मिकों के लिए पास की बिल्डिंग निर्धारित की गई है।

सांसद ने डीआई को बंद करने दिए निर्देश मांग के बाद भी फोटोग्राफी बंद नहीं किए जाने पर नाराज कर्मचारियों का दल शनिवार की सुबह बीएमएस नेताओं के साथ सांसद विजय बघेल से मिलने पहुंचा और अपनी बात रखी।

सांसद ने उनकी पूरी बात को ध्यान से सुना। कर्मियों ने उनसे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। कर्मियों की बात सुनने के बाद सांसद ने फोन कर फेस आईडी सिस्टम पर तत्काल रोक लगाने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap