दुर्ग जिले के भिलाई में तालपुरी स्थित पारिजात कालोनी के एक क्वार्टर में दो दिन पुरानी लाश मिली है।
शव मिलने की खबर मिलते ही कालोनी के लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को पीएम के लिए भेजा।
भिलाई नगर थाना प्रभारी मनोज प्रजापति ने बताया कि मंगलवार को उन्हें सूचना मिली कि तालपुरी पारिजात कालोनी के बी ब्लॉक में एक क्वार्टर में शव मिला है।
पुलिस की टीम जब वहां पहुंची और मौके का जायजा लिया तो देखा कि दो दिन से बंद एक कमरे में युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने दरवाजा को तोड़कर अंदर तलाशी और पंचनामा कार्रवाई की।
पुलिस ने शव की तलाशी और पंचनाना कार्रवाई के बाद उसे सील कर दिया। इसके बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। वो आएंगे तो पीएम के बाद शव उनके सुपुर्ध किया जाएगा।
केरल राज्य का रहने वाला था युवक
मृतक की पहचान राजू नायर (45 वर्ष) के रूप में हुई है। वो केरल राज्य का रहने वाला था। वो वहां से भिलाई रोजी रोटी की तलाश में आया था। राजू पिछले चार माह से तालपुरी पारिजात में किराए का मकान लेकर अपनी मां के साथ रहता था।
इसी दौरान उसका मां से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया तो मां घर छोड़कर जली गई। तब से राजू क्वार्टर में अकेला रहता था।
हार्ट अटैक से मौत का बताया जा रहा कारण
पुलिस के मुताबिक राजू नायर रिसाली में किसी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करता था। वो भिलाई कमाने खाने के लिए आया था।
पुलिस ने यह भी पाया कि राजू हार्ट पेशंट था। उसे सांस की बीमारी थी। इसलिए ये अंदेशा जाताया जा रहा है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई होगी।
देखें क्या कहा टीआई मनोज प्रजापति ने मृतक के विवरण में…