अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है।
इस महोत्सव पर प्रदेश के हर शहर, हर गांव, हर घर को अयोध्या बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है। घर-घर तक इसका निमंत्रण देने अयोध्या से आए अक्षत कलश का वितरण सोमवार को हुआ।
दुर्ग जिले के लगभग 10 हजार रामभक्त घर-घर जाकर अक्षत देते हुए भगवान राम को जन्मस्थली पर विराजमान होने के दिन उत्सव मनाने का आग्रह करेंगे। जिले में लगभग 4 लाख से ज्यादा घरों तक रामभक्त पहुंचेंगे।
सोमवार सुबह दुर्ग के श्रीराम मंदिर आमदी मंदिर में अयोध्या का अक्षत कलश पहुंचा, जिसकी विधि विधान से पूजा की गई। इसके बाद यहां से कलशयात्रा निकाली गई, जो मंदिर से ग्रीन चौक तक गई। वहां जिले के 3 खंड, 2 उपखंड और 6 नगर से आए प्रतिनिधियों को अक्षत कलश सौंपा गया।
भगवान श्रीराम के जयकारों के साथ सभी प्रतिनिधि कलशों को पूरे श्रद्धा भाव से लेकर जिले के अलग-अलग हिस्सों के लिए रवाना हुए। 1 से 15 जनवरी तक गृह संपर्क के साथ अक्षत वितरण का अभियान चलेगा।
इस दौरान विहिप के नेतृत्व में करीब 200 से ज्यादा कार्यकर्ता पूजा में शामिल हुए। इस दौरान आरएसएस के दिलेश्वर उमरे, पारस जंघेल, पंचूराम मारकंडे, तोरण सिन्हा, महेश यादव, निकश साहू आदि मौजूद रहे।
इधर पाटन के प्रवेश द्वार पर अक्षत कलश का नागरिकों ने स्वागत किया। दुर्गा मंदिर प्रांगण में बाजे गाजे के साथ पटाखे फोड़े गए। मिलन देवांगन व शत्रुघ्न देवांगन के नेतृत्व में अक्षत कलश को पाटन लाया गया।
लोग कलश को माथे से लगाने उमड़ पड़े। रामजानकी मंदिर में पूजा-अर्चना एवम महाआरती के बाद प्रसाद बांटा गया। भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, कृष्ण कुमार भाले, जगदीश मालपानी, योगेश भाले, केवल देवांगन, चेलाराम साहू, हर्षा चंद्राकर, चंद्रिका साहू, हेमलता पटेल, ममता शर्मा, लोकमानी चंद्राकर, लालेश्वर साहू, खेमलाल साहू, सागर सोनी, मेहतर वर्मा, प्रकाश बिजोरा सहित अन्य मौजूद रहे।