टेरर फंडिंग केस में जम्मू कश्मीर पुलिस का ऐक्शन, अनंतनाग और पुलवामा में छापेमारी…

जम्मू कश्मीर में टेरर फंडिंग के मामले में एक बार फिर राज्य पुलिस छापेमारी कर रही है। राज्य की जांच एजेंसी (एसआईए) की टीम ने बुधवार को टेरर फंडिंग केस में दक्षिण कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य जांच एजेंसी (SIA) दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और पुलवामा जिलों में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। ये छापेमारी टेरर फंडिंग मामले में की जा रही है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में टेरर फंडिंग का खुलासा जम्मू कश्मीर की जांच एजेंसी एसआईए ने अगस्त 2021 में किया था। एसआईए ने श्रीनगर स्थित विशेष अदालत में दो आरोपियों के खिलाफ दायर आरोपपत्र में टेरर फंडिंग के सबूत दिखाए थे। 

जांच में एसआइए ने यह पता लगाया था कि जम्मू कश्मीर के ज्यादा इलाकों खासकर दक्षिण कश्मीर में टेरर फंडिंग के तार काफी गहरे हैं। खाड़ी देशों में काम करने वाले कुछ कश्मीरियों की मदद से कश्मीर में टेरर फंडिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। कश्मीर भेजी जा रही मोटी रकम आतंकी फसल को बोने में इस्तेमाल की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap