ED के सामने केजरीवाल, महुआ से एथिक्स कमेटी करेगी सवाल; BJP बोली- दोनों दो नंबरी…

AAP यानी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने वाले हैं।

आज ही तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा भी लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सवालों का सामना करेंगी। भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष के दोनों नेताओं की पेशी को लेकर तंजा कसा है और कहा है कि ‘दोनों दो नंबरी’ हैं।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, ‘2नों 2 नंबरी 2 नवंबर को हाजिर हों।’ दुबे ने ही मोइत्रा मामले में सवाल उठाए थे।

क्या मामले
दिल्ली के सीएम केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब नीति से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने आप चीफ से अप्रैल में भी पूछताछ की थी।

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह पहले ही जांच की आंच का सामना कर रहे हैं और जेल में हैं। आप ने कार्रवाई के लिए भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।

पार्टी का कहना है कि भाजपा विपक्ष के नेताओं को चुप कराने की कोशिश कर रही है और इसी के चलते पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है। आप सांसद राघव चड्ढा ने हा था कि केजरीवाल के बाद हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी, पिनराई विजयन, एमके स्टालिन के खिलाफ भी ऐक्शन हो सकता है।

मोइत्रा का मामला
भाजपा सांसद दुबे ने लोकसभा में मोइत्रा के खिलाफ शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि टीएमसी सांसद ने कारोबारी से कैश और गिफ्ट्स लेकर संसद का लॉगिन दिया है, जिसके जरिए कारोबारी ने गौतम अडानी को लेकर सवाल किए। मोइत्रा स्वीकार कर चुकी हैं कि उन्होंने साल 2019 में दर्शन हीरानंदानी के साथ लॉगिन साझा किया था, ताकि उनका ऑफिस स्टाफ सवालों को टाइप करने में उनकी मदद करें, जिन्हें वह मंजूर करेंगी।

उन्होंने आरोपों से इनकार किया था कि हर सांसद की टीम में कम से कम 10 लोगों के पास लॉगिन होता है। इधर, हीरानंदानी ने दुबे की तरफ से लगाए गए आरोपों को स्वीकार किया था। उन्होंने माना था कि संसद में सवाल पूछे जाने के बदले में मोइत्रा को रिश्वत दी थी। अब कहा जा रहा है कि दुबई में टीएमसी सांसद के अकाउंट में करीब 47 बार लॉगिन हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap