व्लादिमीर पुतिन 2024 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे या नहीं? खराब सेहत की अटकलों के बीच क्यों गरमाई चर्चा…

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के राजनीतिक भविष्य को लेकर क्रेमलिन ने मंगलवार को बड़ा बयान जारी किया।

इसमें कहा गया कि रूस में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए कैंपेन अभी शुरू नहीं हुआ है। साथ ही पॉलिटिकल फाइट में कई उम्मीदवार खड़े नजर आ सकते हैं।

मालूम हो कि साल 1999 से ही पुतिन राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के तौर पर रूस की सत्ता में हैं। माना जा रहा है कि पुतिन 2024 में होने वाले इलेक्शन में फिर से विजेता बनेंगे और छह साल का कार्यकाल हासिल करेंगे।

यह चर्चा ऐसे समय में हो रही है जब पुतिन की सेहत खराब होने को लेकर खबरें सामने आई हैं। साथ ही रूस यूक्रेन को लेकर पश्चिमी देशों के साथ भी संघर्ष में उलझा हुआ है।

क्रेमलिन से यह सवाल पूछा गया कि 71 वर्षीय रूसी नेता अगले साल की राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होंगे या नहीं? इसे लेकर पुतिन आधिकारिक तौर पर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कब करेंगे? क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने जवाब दिया, ‘अभी तक कोई पहला उम्मीदवार सामने नहीं आया है क्योंकि इसे लेकर नाम रजिस्टर्ड होने पर उसकी गिनती शुरू होगी। ऐसा हो सकता है कि इस बार उम्मीदवारों की अलग-अलग संख्या देखने को मिले।’

उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में यह साफ किया गया है कि राष्ट्रपति पद के लिए कौन खड़ा हो सकता है। देश में बहुत से लोग इन मानदंडों को पूरा करते हैं। अभी तक किसी इलेक्शन कैंपेन की घोषणा नहीं की गई है।

पुतिन की खराब सेहत को लेकर लग रहीं अटकलें
राष्ट्रपति पुतिन की खराब सेहत को लेकर पहले भी कई बार खबरें आ चुकीं हैं। इसे देखते हुए यह अंदाजा लगाया जाता है कि 2024 के चुनाव से वह कहीं पीछे न हट जाएं।

कुछ दिनों पहले ही पुतिन को कथित रूप से दिल का दौरा पड़ने की खबरें उड़ीं। यह दावा रूस के एक टेलीग्राम चैनल की पोस्ट के आधार पर किया गया। इसमें कहा गया कि पुतिन के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें उनके कमरे में फर्श पर गिरा हुआ पाया था।

हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही क्रेमलिन (राष्ट्रपति कार्यालय) ने इसे खारिज कर दिया। क्रेमलिन की तरफ से बताया गया कि पुतिन बिल्कुल ठीक हैं और इस तरह की बातें एकदम अफवाह हैं।

यूक्रेन के 36 ड्रोन मार गिराए, रूस का दावा
अगर, यूक्रेन से जारी युद्ध की बात करें तो रूस ने 36 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराने का दावा किया है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि शनिवार रात काला सागर और क्रीमिया प्रायद्वीप के ऊपर 30 से अधिक यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए। मंत्रालय ने टेलीग्राम पर लिखा, ‘मौजूद वायु रक्षा प्रणालियों ने काला सागर और क्रीमिया प्रायद्वीप के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में 36 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया।’

काला सागर की सीमा के पास स्थित दक्षिणी क्रास्नोडार क्षेत्र के स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि रविवार तड़के तेल रिफाइनरी में आग लग गई, लेकिन उन्होंने इसका कारण नहीं बताया। स्थानीय अधिकारियों ने कहा, ‘घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।’ स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया कि आग ड्रोन के हमले या गिराए गए ड्रोन के मलबे के कारण लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap