ब्राजील के अमेजन इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 12 लोगों की मौत…

ब्राजील के अमेजन क्षेत्र में रविवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान में सवार 12 लोगों की मौत हो गई।

गवर्नर ग्लैडसन कैमेली के प्रेस कार्यालय के मुताबिक, विमान एकर राज्य की राजधानी रियो ब्रैंको में मुख्य हवाई अड्डे के पास दुर्घटना का शिकार हुआ।

प्रेस कार्यालय की ओर से बताया गया कि विमान हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल में विमान का जलता हुए मलबा दिखाई दे रहा है।

इसी महीने अमेरिका में पनामा सिटी से फ्लोरिडा के टेम्पा शहर के लिए उड़ान भरने वाले विमान में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद आनन-फानन में तोकुमेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौटना पड़ा।

हालांकि, बाद में पता चला कि जिस वस्तु को बम समझा जा रहा था, असल में वह किसी वयस्क का डायपर था। विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद इसे वापस पनामा सिटी हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। पनामा की सिविल एयरोनॉटिक्स अथॉरिटी ने इसे लेकर बयान जारी किया।

जब विमान में पड़े डायपर को समझ लिया गया बम
बयान में बताया गया कि बोइंग 737-800 स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे हवाई अड्डे पर उतरा और उसे एक अलग-थलग हवाई पट्टी पर ले जाया गया, जहां विमान से 144 यात्रियों को उतारा गया।

विस्फोटक रोधी दल ने विमान की तलाशी ली। हवाई अड्डे के सुरक्षा दल के प्रमुख जोस कास्त्रो ने बताया कि विमान के शौचालय में रखी संदिग्ध वस्तु असल में किसी वयस्क का डायपर निकली।

कास्त्रो ने कहा, ‘हमारे पास एक सुरक्षित रनवे था, जहां पुलिस के विशेष श्वान दल और विशेष बलों ने संदिग्ध वस्तु की जांच की। बाद में यह पता चला कि किसी वयस्क का डायपर है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap