नेपाल में मंगलवार की दोपहर 2:51 बजे 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। 24 घंटे में नेपाल में धरती 15 बार और डोली। मंगलवार से अब तक नेपाल समेत भारत, अफगानिस्तान और ताजिकस्तान में कुल 27 भूकंप आ चुके हैं, जिसमें नौ झटके बुधवार को दर्ज किए गए।
नेपाल में आफ्टर और बिफोर भूकंप की सिलसिलेवार घटनाएं वैज्ञानिकों की नजर में दुर्लभ हैं। उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य राज्यों में भी भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए थे। वाडिया हिमालयन भू-विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक इन घटनाओं पर बराबर नजर बनाकर रख रहे हैं।
नेपाल में सभी भूकंप का केंद्र पश्चिमी नेपाल रहा है, जो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से महज 22 से लेकर 90 किलोमीटर की दूरी पर है। मंगलवार को नेपाल में आए 6.2 मैग्नीट्यूड भूकंप का प्रभाव दिल्ली, एनसीआर और समूचे उत्तराखंड में देखने को मिला।
इस बीच, बुधवार सुबह दस बजकर 55 मिनट पर उत्तराखंड के चमोली में 2.6 तीव्रता का मामूली झटका भी महसूस किया गया, जिसका केंद्र जोशीमठ से महज 22 किमी दूर रहा। मंगलवार के भूकंप के बाद नेपाल में आए कुल 15 में से एक भूकंप की तीव्रता 4.3 और बाकी 13 भूकंप की तीव्रता तीन मैग्नीट्यूड से ऊपर रही।
एक तीव्रता वाले भूकंपों की संख्या असंख्य
वाडिया के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार के मुताबिक, नेपाल में 2023 का यह सबसे बड़ा भूकंप रहा है। उत्तराखंड के करीब हिमालय के इस हिस्से में ज्यादा भूकंप आ रहे हैं। 24 जनवरी को इसी क्षेत्र में पांच तीव्रता से ऊपर का भूकंप आया था। इस साल हिमालय के इस हिस्से में पांच तीव्रता वाले तीन भूकंप दर्ज किए गए हैं।
बुधवार को दर्ज किए गए भूकंप
2.8 तीव्रता-रायगढ़ महाराष्ट्र-032533
3.2 तीव्रता-नेपाल-032422
2.5 तीव्रता-नेपाल-011757
2.6 तीव्रता-चमोली, जोशीमठ-105532
3.8 तीव्रता-नेपाल-052806
3.3 तीव्रता-नेपाल-041222
3.7 तीव्रता-नेपाल-003542
3.4 तीव्रता-नेपाल-000153 (सोर्स-नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी)