यूपी-राजस्थान में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, यहां झमाझम बरसेंगे बादल…

उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत के बड़े हिस्से में बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है।

बीते दो दिनों से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश देखी जा रही है। वहीं राजधानी दिल्ली में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की वजह से गरमी से राहत मिली है।

मौसम विभाग ने 11 सितंबर को भी उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ में बारिश के अलर्ट की वजह से डीएम ने लोगों को घर में रहने की सलाह दी है।

कहां होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश, अंडमान नीकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटी आंध्र प्रदेश और केरल में भारी बारिश हो सकती है।

इसके अलावा उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वी राजस्थान, तमिलनाडु और पुदुच्चेरी में भी गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है। मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। इसके अलावा उत्तरी पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हवाओं की गति तेज रहेगी। साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है। 

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
बीते दो दिनों से राजधानी दिल्ली का मौसम सुहाना है। यहां तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। बारिश की वजह से लोगों को उमस से खासी राहत मिली है।  

मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं न्यूनतम तापमान घटकर 24 डिग्री तक जा सकता है। बता दें कि तेज हवाओं और बारिश की वजह से राजधानी दिल्ली की हवा में भी काफी सुधार हुआ है। 

कहां कितने दिन होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो अंडमान और नीकोबार मे 10 से 13 सितंबर तक भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा झारखंड में 13 सितंबर और पश्चिम बंगाल में 14 सितंबर को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

तटीय आंध्र प्रदेश में 14 सितंबर को और तेलंगाना में 10 से 14 सितंबर तक बारिश का अनुमान है। मध्य प्रदेश में 11 सितंबर और महाराष्ट्र में 12 सितंबर को झमाझम बारिश का अनुमान है।

उत्तर प्रदेश में अभी कम से कम दो दिन बारिश का दौर जारी रहेगा। कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap