रूसी मिसाइल ने यूक्रेन में मचाई तबाही, चेर्निहाइव शहर के बीचों बीच किया हमला; 5 मरे और 37 घायल…

रूस और यूक्रेन के बीच खूनी जंग एक साल से ज्यादा वक्त से चल रही है।

रूस इस बात पर अड़ा है कि वह यूक्रेन को तबाह करके ही मानेगा, वहीं यूक्रेन है कि रूस के सामने घुटने टेकने को तैयार नहीं है।

ऐसे में दोनों तरफ से जवाबी मोर्चे पर मिसाइल, रॉकेट और ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी मिसाइल हमले से यूक्रेन में पांच लोग मारे गए, जबकि इस हमले में 37 लोगों के घायल होने की खबर है।

आंतरिक मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उत्तरी यूक्रेन के शहर चेर्निहाइव में एक चौराहे पर एक रूसी मिसाइल के हमले में पांच लोग मारे गए और 37 घायल हो गए।

राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की मौजूदा वक्त में स्वीडन की यात्रा पर थे। उन्होंने टेलीग्राम पर पोस्ट कहा, “एक रूसी मिसाइल हमारे चेर्निहाइव में शहर के ठीक बीच में गिरी। वहां एक पॉलिटेक्निक विश्वविद्यालय और एक थिएटर भी है।”

जेलेंस्की की पोस्ट के साथ एक वीडियो में थिएटर के सामने एक चौराहे पर मलबा बिखरा हुआ दिखाया गया है, जहां खड़ी कारों को भारी नुकसान हुआ है। वीडियो में एक शव को कार के अंदर झुका हुआ भी देखा जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap