पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
अमित जानी द्वारा बनाई जा रही फिल्म कराची टू नोएडा को लेकर कई लोगों की तरफ से धमकियां भी मिली हैं।
अब राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के एक नेता ने सीमा हैदर को धमकी दी है।
एमएनएस नेता अमेय खोपकर ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के ड्रामा को बंद किया जाना चाहिए, नहीं तो एमएनएस की कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें।
अमेया खोपकर ने मराठी में ट्वीट किया, ”पाकिस्तानी नागरिकों का इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कोई स्थान नहीं है। हम इस रुख पर कायम हैं। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर इस समय भारत में हैं। ऐसी अफवाहें भी थीं कि वह आईएसआई एजेंट हैं। हमारी इंडस्ट्री में कुछ क्षणिक प्रसिद्धि के लिए, वे सीमा हैदर को एक्ट्रेस बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इन देशद्रोही निर्माताओं को शर्म कैसे नहीं आएगी? इसे तुरंत बंद करें, नहीं तो एमएनएस की ओर से कार्रवाई के लिए तैयार रहें।”
बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई है। सीमा और सचिन दोनों ग्रेटर नोएडा के गांव में रह रहे हैं। दोनों ने नेपाल में ही मार्च महीने में शादी भी की।
सीमा का दावा है कि उसने अपना धर्म परिवर्तन भी करवा लिया है। भारत में आने के बाद से वह लगातार सुर्खियों में है। दूर-दूर से लोग उससे मिलने के लिए पहुंच रहे हैं।
इस बीच, नोएडा में कराची टू नोएडा फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई। उसके ऑडिशन वाले सीन वायरल हो रहे हैं। प्रॉड्यूसर ने और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर को भी भारत बुलाया है।
फिल्म के प्रॉड्यूसर अमित जानी ने कहा, “हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि पबजी खेलने के दौरान यह प्रेम कहानी कैसे सामने आई और सीमा भारत कैसे और क्यों आई।
हम अपनी फिल्म में इन तत्वों को बताना चाहते हैं। इसलिए, हम सीमा हैदर के बारे में हर जानकारी इकट्ठी कर रहे हैं।” बता दें कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके के रहने वाले सचिन मीणा को कोरोना महामारी के दौरान पबजी खेलते हुए प्यार हो गया था।
इसके बाद सीमा पहले नेपाल आई और फिर वहीं होटल में सचिन से उसकी मुलाकात हुई। बाद में दोनों चोरी-छिपे ग्रेटर नोएडा रहने लगे।