नया कंफ्यूजन पैदा कर रहे हैं अजित! बोले- अलग नहीं हुए शरद पवार और मैं…

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने साफ कर दिया है कि वह और चाचा शरद पवार एकजुट हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों एक परिवार के तौर पर साथ हैं और राजनीतिक फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं।

खास बात है कि पुणे में आयोजित लोकमान्य तिलक अवॉर्ड सेरेमनी में चाचा-भतीजे एक साथ मंच पर नजर आए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने साफ कर दिया है कि वह और चाचा शरद पवार एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि दोनों एक परिवार के तौर पर साथ हैं और राजनीतिक फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं।

खास बात है कि पुणे में आयोजित लोकमान्य तिलक अवॉर्ड सेरेमनी में चाचा-भतीजे एक साथ मंच पर नजर आए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।

सीनियर पवार के फैसले से एमवीए खफा
पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने पर महाविकास अघाड़ी के दल यानी कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) खफा नजर आ रहे हैं।

एक ओर जहां उद्धव ठाकरे सेना ने पवार के कार्यक्रम में जाने पर आश्चर्य जता दिया था। वहीं, पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा था, ‘पहली बात तो गैर सरकारी संस्थान की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना गलत नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘हालांकि, जब विपक्ष ने INDIA गठबंधन तैयार किया है, तो ऐसी बातें अटकलों को जन्म देती हैं। अच्छा होगा कि पवार साहब अपना मत सभी के सामने रखें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap