पाकिस्तान गई अंजू की कहानी में आए दिन नए-नए ट्विस्ट्स एंड टर्न्स आते जा रहे हैं।
इसी कड़ी में एक नई बात सामने आई है। इसके मुताबिक नसरुल्ला की शादी अंजू के साथ होने से उसके परिवार के लोग नाखुश हैं।
यह भी बताया जा रहा है कि नसरुल्ला की शादी बचपन में ही तय हो गई थी। अभी इनकी कहानी आगे बढ़ती कि अंजू की एंट्री हो गई और दोनों का निकाह भी हो गया।
इसको लेकर नसरुल्ला के परिवार में नाराजगी भी है। बता दें कि पाकिस्तान पहुंची अंजू का खूब स्वागत हो रहा है। वहां के बिजनेसमैन उसके ऊपर घर, गाड़ी और पैसों की बारिश कर रहे हैं।
दोनों परिवार में नाराजगी
बताया जाता है कि नसरुल्ला की शादी स्थानीय रीति-रिवाजों के मुताबिक बचपन में ही तय हो गई थी। नवभारत टाइम्स के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा, जहां का नसरुल्लाह रहने वाला है, यहां शादियां बचपन में ही तय कर दी जाती हैं।
इसी परंपरा का पालन करते हुए नसरुल्लाह की शादी भी चचेरी बहन के साथ होनी थी। लेकिन अभी नसरुल्ला की शादी अपने चाचा की लड़की से हो पाती, अंजू से उसका निकाह हो गया।
इस बात को लेकर दोनों परिवारों में गुस्सा है। बताया तो यह भी जा रहा है कि जिस लड़की से नसरुल्ला का निकाह होने वाला है, उसकी फैमिली भी उसके घर पहुंची है। वहां पर इस मुद्दे पर मीटिंग होने वाली है।
अंजू पर तोहफों की बारिश
गौरतलब है कि राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू का अफेयर फेसबुक पर पाकिस्तान के नसरुल्ला से चल रहा था। एक दिन अचानक अंजू पाकिस्तान पहुंच जाती है।
फिर उसके और नसरुल्ला के निकाह का वीडियो भी सामने आता है। धर्म बदलने के बाद फातिमा के नाम से पहचानी जाने वाली अंजू को इस्लाम कबूल करने पर उपहार के रूप में नकद राशि और जमीन दिए जाने की खबरें हैं।
खैबर पख्तूनख्वा स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मोहसिन खान अब्बासी ने अंजू और नसरुल्ला से शनिवार को उनके आवास पर मुलाकात की थी।
अब्बासी ने अंजू को एक चेक सौंपा था, जिस पर दर्ज धनराशि के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। इसके अलावा, अंजू को 2,722 वर्ग फुट जमीन के दस्तावेज भी दिए गए थे, ताकि वह पाकिस्तान में आराम से रह सके।