आईबीपीएस बैंक क्लर्क के 4545 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब 28 जुलाई 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। पहले आवेदन के लिए 21 जुलाई तक समय दिया गया था। अगर अभी भी किसी योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो वे ibps.in व ibpsonline.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा अगस्त/ सितंबर 2023 में आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स एग्जाम का आयोजन अक्टूबर 2023 में होगा।
राज्यवार पदों का विवरण-
आंध्र प्रदेश – 77 पद
अरुणाचल प्रदेश -06 पद
असम – 77 पद
बिहार – 210 पद
चंडीगढ़ – 06 पद
छत्तीसगढ़ – 84 पद
दादर और नगर / दमन और दीव – 08 पद
दिल्ली – 234 पद
गोवा – 36 पद
गुजरात – 239 पद
हरियाणा – 174 पद
हिमाचल प्रदेश – 81 पद
जम्मू कश्मीर – 14 पद
झारखंड – 52 पद
कर्नाटक – 88 पद
केरल – 52 पद
मध्य प्रदेश – 393 पद
महाराष्ट्र – 527 पद
मणिपुर – 10 पद
मेघालय – 01 पद
मिजोरम – 01 पद
नागालैंड – 03 पद
ओडिशा – 57 पद
पंजाब – 321 पद
राजस्थान – 169 पद
तमिलनाडु – 142 पद
तेलंगाना – 27 पद
त्रिपुरा – 15 पद
उत्तर प्रदेश – 674 पद
उत्तराखंड -26 पद
पश्चिम बंगाल -241 पद
चयन प्रक्रिया व एग्जाम पैटर्न – ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा, ऑनलाइन मेन्स परीक्षा।
प्रीलिम्स – 60 मिनट में 100 नंबर के 100 प्रश्नों के जवाब देने होंगे।
इंग्लिश लेंग्वेज के 30 नंबर के 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 नंबर के 35 प्रश्न, रीजनिंग एबिलिटी से 35 नंबर के 35 प्रश्न आएंगे।
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती की अहम तिथियां
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें- अगस्त 2023
परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन अगस्त 2023
ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करना – अगस्त/ सितंबर 2023
प्रीलिम्स ऑनलाइन परीक्षा – अगस्त/ सितंबर 2023
ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम – सितंबर/अक्टूबर 2023
मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें – सितंबर/अक्टूबर 2022
मुख्य ऑनलाइन परीक्षा – अक्टूबर 2023
प्रोविजनल अलॉटमेंट – अप्रैल 2024