घर में मिला नशीली दवाई का जखीरा : करीब ढाई हजार सिरप के साथ मकान मालिक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार…..

घर में मिला नशीली दवाई का जखीरा : करीब ढाई हजार सिरप के साथ मकान मालिक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार

जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले में नशे के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चांपा थाना पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर 17 पेटी नशीली सिरप बरामद की है।

जिसकी कीमत करीब 3 लाख 65 हजार रुपए है। साथ ही पुलिस ने मौके से मकान मालिक को भी गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में मास्टरमाइंड अरसद खान की तलाश की जा रही है।

एएसपी अनिल सोनी ने नशे के गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि, चांपा पुलिस को सूचना मिली थी बालपुर निवासी लक्ष्मी प्रसाद ने अपने मकान नशीली सिरप का जखीरा रखा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने रेड मारकर 2 हजार 340 नशीली सिरप बरामद की है। इसके पुलिस ने 1 हजार रुपए कैश और एक मोबाइल भी जब्त किया है।

मास्टरमाइंड अब भी है फरार

आरोपी ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं, उसने बताया कि अप्रैल महीने में अरसद खान ने फोन कर उसके मकान में 30 पेटी पहुंचाई थी। अरसद खान के आदमी आते थे और फोन कर कार्टून ले जाते थे।

पुलिस ने आरोपी मकान मालिक को नशीली सिरप के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी मकान मालिक को नशीली सिरप के साथ गिरफ्तार किया है।

आरोपी भी चिल्हर में बेचता था नशीली सिरप

घर में भारी मात्रा में नशीली सिरप रखने के साथ ही गिरफ्तार आरोपी भी सिरप बेचता था। जहां उसे एक सिरप के पीछे 50 रुपए तक मिलते थे। लक्ष्मी प्रसाद चौहान ने चिल्हर में बेची सिरप से मिली रकम को खर्च करना बताया है। फिलहाल NDPS एक्ट के तहत आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap