छ. ग. शासन वन एवं जलवायु विभाग द्वारा “वन महोत्सव” कार्यक्रम में शामिल हुए बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल

छ. ग. शासन वन एवं जलवायु विभाग द्वारा “वन महोत्सव” कार्यक्रम में शामिल हुए बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल

जगदलपुर / बकावंड :- बकावंड कॉलेज मैदान कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर छत्तीसगढ़ महतारी कि पूजा कर “वन महोत्सव कार्यक्रम”का शुभारंभ बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल द्वारा किया गया

आज “वन महोत्सव कार्यक्रम” के मौके पर बकावंड कॉलेज परिसर में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने जामुन का पौधा रोपा इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपने घरों में और आस-पास पौधा लगाने और पौधों को जीवित रखने की जिम्मेदारी लेने की अपील की बघेल ने कहा कि आने वाले मानसून में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें और अपने गांव, गौठान, खेतों और जंगलों को खूब हरा-भरा बनाएं

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि ‘वन महोत्सव’ का त्योहार पर्यावरण को बचाने के लिए एक सुंदर पहल है, जिसके लिए हमें बहुत कुछ करना चाहिए है आमतौर पर, स्थानीय पेड़ लगाए जाते हैं

क्योंकि वे आसानी से स्थानीय परिस्थितियों में अनुकूलित होते हैं, पर्यावरण प्रणालियों में एकीकृत होते हैं और ज्यादा समय तक जीवित रहने का दम रखते हैं इसके अलावा, ऐसे पेड़ स्थानीय पक्षियों, कीड़ों और जानवरों को भी समर्थन देने में सहायक होते हैं

राज्य सरकारें और नागरिक निकाय स्कूलों, कॉलेजों और अकादमिक संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों के जरिए आज पेड़ों को एक बार फिर से बचाने की कोशिश की जा रही है ऐसे में हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि हम भी वृक्षों को बचाने और लगाने के लिए अपनी-अपनी भूमिका अदा करें

जिसमें मौजूद रहे वरिष्ठ जानकी राम सेठिया, जगमोहन बघेल, सुखदई बघेल,शिवराम बिसाई,मधु निषाद, मानसिंह क़वासी, जेमूराम सरपंच, जितेंद्र तिवारी,

राजेश कुमार, मोना पाड़ी,CEO जिला पंचायत प्रकाश सर्वे,CSF मो. शाहिद,DFO डी. पी. साहू,SDM ओपी वर्मा,एवं समस्त कार्यकर्तागण व वन विभाग समस्त कर्मचारीगण छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap