बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल बारदा से बेलपुटी मार्ग निर्माण पुल पुलिया सहित 531.47 करोड़ो के विकास कार्यों की सौगात दिया
जगदलपुर / बस्तर : बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के नेतृत्व मे बस्तर विधानसभा में लगातार विकास की ओर अग्रसर हो रहे है
बस्तर विधायक बघेल ने कहा कि शासन के इन चार सालों में वनांचल से लेकर शहर तक योजनाओं का क्रियान्वयन के साथ विभिन्न निर्माण कार्य भी किए गए है
बस्तर विधायक बघेल ने जन आकांक्षाओं के मांग के अनुरूप गिरोला मंदिर प्रांगण में भूपेश बघेल के गरिमामई उपस्थिति में घोषणा कराई थी इसके लिए बजट में प्रावधान किया था डामड़ीकरण करने के लिए बारदा से बेलपुटी मार्ग का जगह का चिन्हांकन लेकर अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ होगा
बस्तर विधायक बघेल ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए किसानों, ग्रामीणों, भूमिहीन श्रमिक मजदूरों, महिलाओं से सीधा संवाद किया और गांव तथा क्षेत्र विकास की दिशा में ग्रामीणों से सुझाव भी मांगे उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं का फीडबैक भी लिया
बस्तर विधायक बघेल ने कहा कि हम सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं की तरह निर्माण और जन-सुविधा विकास की योजनाओं पर भी तेजी से काम कर रहे हैं और नए निर्माण से गांव-गांव में सड़क नेटवर्क को और मजबूती मिलेगी साथ ही जन सुविधाओं का विकास तेजी से होगा
जिसमें मौजूद रहे जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु,जिला पंचायत सदस्य धनुरजय कश्यप, जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल,गीता हिकमी, कमल मौर्य,नवल कश्यप, मालती भारती,राजेश कुमार,एवं समस्त कार्यकर्त्तागण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे