माहरा समाज के योगदान बस्तर के निर्माण और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान- लखेश्वर बघेल

माहरा समाज के योगदान बस्तर के निर्माण और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान- लखेश्वर बघेल

जगदलपुर / बस्तर :- आज बकावंड स्थित अमड़ीगुडा पारा में नवनिर्मित भवन का आज बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल द्वारा लोकार्पण किया गया तातपश्चात बघेल ने समाज के सदस्यों नवनिर्माण भवन का बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किया

बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा कि जो सपना हमारे पुरखों ने देखा था आज पूरा होता नजर आ रहा है आज हमारे स्वाभिमान और आत्म गौरव की झलक सभी के चेहरों में दिखाई दे रही है आज समाज का जो वर्तमान स्वरूप दिख रहा है इसके निर्माण में हमारे बड़े पुरखों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है इसलिए हमारे पुरखों को सदैव स्मरण करना चाहिए

बघेल ने कहा कि प्रत्येक समाज में विवाह आयोजनों के लिए भवन और जमीन की आवश्यकता होती है होटल या विवाह भवन में आयोजन करने पर खर्च होता है समाज द्वारा अपनी तरफ से हर संभव योगदान दिया जाता है इसलिए समाज के आवश्यकता को देखते हुए हमारी सरकार ने प्रत्येक समाज को 10 प्रतिशत राशि पर जमीन आबंटित करना शुरू किया

शामू राम ने कहा कि जगदलपुर में बस्तर रियासत की राजधानी बसाने में जगतू माहरा का महत्वपूर्ण योगदान था अब यह शहर प्रशासनिक और व्यावसायिक केन्द्र होने के कारण पूरे संभाग के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है इसी तरह उनके भाई धरमू माहरा के नाम पर आज धरमपुरा बसा है जो संभाग में शिक्षा का सबसे बड़ा केन्द्र है

सुंदर सोढ़ी ने कहा कि प्रतापदेव ने घटना की चर्चा जगतू माहरा के समक्ष की,तब उन्होंने इसे काछन देवी का प्रताप बताया दलपत देव ने अभय प्रदान करने वाली इस भूमि को राजधानी बनाने का विचार कर जगतू माहरा के समक्ष रखा, तब जगतू माहरा ने इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए इसे राजधानी बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया इसी कारण जगतू माहरा के नाम से जग और दलपत देव के नाम से दल मिलाकर जगदलपुर शहर का नामकरण किया गया

जिसमें मौजूद रहे जानकी राम सेठिया, जगमोहन बघेल, शामूराम कश्यप, सुंदर सोढ़ी,बलराम बेसरा, एस. आर. बघेल,मोना पाड़ी, ललित पुजारी,राजेश कुमार सोनसिंह बघेल, जयराम बघेल,कल्लू मसीह, सुखदेव बघेल,सोमदास, सुखराम,डमरू बघेल, सुनील बघेल,नीले बघेल, रामनाथ बघेल, एवं समस्त माहरा समाज पदाधिकारीगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap