थाना बोधघाट पुलिस के द्वारा जान से मारने की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल…

थाना बोधघाट पुलिस के द्वारा जान से मारने की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल…

जगदलपुर :- उपपुलिस महानिरीक्ष एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरुध्द लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।

प्रार्थी डी. जगदीश राव पिता चिन्ना राव उम्र 35 वर्ष महेन्द्र कर्मा वार्ड कन्नु गली जगदलपुर थाना आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि मैं महेन्द्र कर्मा वार्ड कन्नू गली जगदलपुर का रहने वाला हूं कि आज दिनांक 28/06/2023 को मेरे घर मे बच्ची का जन्मदिवस पार्टी मना रहे थे

कि रात्रि करीबन 09/30 बजे मोहल्ले का रहने वाला घनश्याम ऊर्फ टुल्लू नशे की हालत में मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर रहा था उसके साथ उसका दोस्त विक्की भी था

जिन्हें मेरा साला एवं मै गाली गलौच करने से मना किये तो आवेश में आकर घनश्याम ऊर्फ टुल्लू एवं विक्की वेंकटेश निवासी जगदलपुर द्वारा हम दोनों को हत्या करने की नियत से जान से मारने की धमकी देकर धारदार हथियार चाकुनुमा से प्राणघातक वार किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बोधघाट मे अपराध क्रमांक 137/2023 धारा 307, 294, 323, 506, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ।

अपराध कायमी की तत्काल पश्चात त्वरित कार्यवाही करते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकम निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु

संभावित ठिकानो पर दबिश दिया गया और आरोपियो 1- घनश्याम ऊर्फ टल्लु 2- विक्की निवासी कन्नु गली महेन्द्र कर्मा वार्ड जगदलपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हमले में प्रयुक्त हथियार चाकुनुमा को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। मुख्य भूमिका:- निरीक्षक दिलबाग सिंह थाना प्रभारी बोधघाट, उपनिरीक्षक कमचरण सिंह ठाकुर, सउनि सतीश यादव, प्रधान आरक्षक 662 लवण पानीग्राही, आरक्षक 151 अजीत सरकार एवं बस्तर फाईटर के आरक्षक ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap