नक्सलगढ़ में विधायक जैन ने ली बूथ कमेटी की बैठक
जगदलपुर : कोलेंग में ली गई बूथ कमेटियों की बैठक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सरकार की योजनाएं बताई गई
संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोलेंग में बूथ कमेटियों की बैठक ली। कोलेंग व कांदानार के प्रभारी जैन तथा मुंडागढ़ व छिन्दगुर बूथ कमेटी प्रभारी हेमू उपाध्याय ने कोलेंग में बैठक ली।
इस दौरान राजीव युवा मितान क्लब, गोठान पदाधिकारियों समेत पार्टीजन व ग्रामीण मौजूद रहे। बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त कर पार्टी हित में काम करने की अपील विधायक ने की। जैन ने कांग्रेस पार्टी के द्वारा दिए जाने वाले प्रत्येक निर्देश का पालन करते राज्य सरकार की रीतियों- नीतियों का व्यापक प्रचार करने कहा।
विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
बैठक के दौरान विधायक रेखचंद जैन ने छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कांग्रेस को वोट देने की अपील की। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है।
उन्होने धान खरीदी की जानकारी देते बताया कि एक एकड़ में 20 क्विंटल धान खरीदने का आदेश दिया है। कांग्रेस के शासनकाल में सड़क, पानी व बिजली की सुविधाओं का विस्तार हुआ है।
जैन ने बताया कि राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया। सरकार फ़्री में लोगों का इलाज कर रही है। गांव- गांव में गुड़ी बन रही है। भूपेश सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना लागू की है,
जिससे जनता का भरोसा सरकार पर बढ़ा है। कांग्रेस शासन में बस्तर में आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के लिए अनेक काम होने की बात कही। बस्तर में स्वास्थ्य सुविधाओं का अत्यधिक विस्तार होने का उल्लेख करते विधायक ने बताया कि वर्तमान में मलेरिया मुक्त अभियान चल रहा है। उन्होने कहा कि पहले लोग कोलेंग में आने से डरते थे,
अब ऐसा नहीं है इससे छत्तीसगढ़ में आए बदलाव को समझा जा सकता है। केंद्र सरकार की आलोचना करते जैन ने कहा कि भाजपा सरकार के समय गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिल रहा है। मंहगाई चरम पर है। बेरोजगारी सर्वाधिक चिंताजनक स्थिति मे है।
कार्यक्रम के दौरान शहर कांग्रेस महामंत्री हेमू उपाध्याय, जोन अध्यक्ष मानूराम नाग, कोलेंग सरपंच सोनादेई नाग, उप सरपंच लालाराम नाग, कान्दानार सरपंच सुकदेई बघेल, हडमाराम वेट्टी, छिन्दगुर सरपंच चंपा नाग, उप सरपंच लखमाराम नाग, जनपद सदस्य प्रेमवती नाग, बली बघेल, सोनारू मरकाम,
मधु बघेल, श्याम सुन्दर नाग, प्रेमदीप, तुलाराम नाग, शोभाराम बघेल, मुराराम नाग, लखमू बघेल, सोन सिंग, लालुराम नाग, सितिया राम नाग, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष व जनपद सदस्य नीलू राम बघेल, जनपद सदस्य धनसिंग बघेल,संतोष सिंह अवधेश झा समेत बूथों के पदाधिकारी- सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।