CG CRIME : कट्टे और चाकू की नोक पर डकैती, 4 नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर नाबालिग और बुजुर्ग महिला को टेप से बांधा, लाखों रुपये नगदी लेकर फरार

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा (Korba) जिले में डकैती का मामला सामने आया है. शहर के रिहायशी इलाके में नकाबपोश डकैतों ने एक घर में धावा बोला और घर के लोगों को चाकू और कट्टे की नोक पर बंधक बनाकर डकैती (Robbery) की. बताया जा रहा है

कि चार नकाबपोश बदमश इस वारदात को अंजाम दिए हैं. डकैत घर से लाखों रुपये नादगी ले उड़े. इस घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एमपी नगर में राजकुमार निर्मलकर का परिवार निवास करता है पति पत्नी और बच्चे और मां साथ में रहती है. राजकुमार अपनी पत्नी के साथ दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने मध्यप्रदेश गया हुआ था. घर में 16 वर्षीय बेटी और मां ठहरे हुए थे.

तभी रात लगभग 8:00 बजे 4 नकाबपोश युवक पहुंचे और चाकू और कट्टे की नोक पर दोनों के हाथ को टेप से बांध दिए. फिर चाकू की नोक पर डकैत नाबालिग को अंदर लेकर गए और अलमारी में रखे लाखों रुपए को निकालने को कहा, जिसके बाद पैसे लेकर सभी भाग गए. किसी तरह वृद्ध महिला और नाबालिग लड़की ने एक दूसरे का टेप खोला और चीख-पुकार मचाने लगे. जिसे सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

इधर राजकुमार को फोन पर घटना की जानकारी दी गई, जहां वह देर रात घर पहुंचा. डकैती की जानकारी मिलते ही पुलिस थाने में हड़कंप मच गया है. साइबर सेल की विशेष टीम और सिविल लाइन पुलिस जुट गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

सिविल लाइन थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल अभी कितने रकम डकैत ले गए हैं इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है. मामले में जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap