मोबाइल दुकान, लोको पॉयलट और टीचर के घर चोरी, नगदी समेत लाखों का सामान पार
बिलासपुर : शहर में चोर गिरोह लगातार सूने मकान और दुकानों को निशाना बना रहे हैं। एक बार फिर से चोरों ने एक साथ तीन जगहों पर वारदात को अंजाम दिया।
मोबाइल शॉप, रेलवे के लोको पॉयलट और टीचर के घर धावा बोलकर नगदी समेत लाखों का माल पार कर दिया। चोरी सहित संपत्ति संबंधी अपराधों की जांच के लिए बनी एंटी सायबर एंड क्राइम यूनिट की टीम चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।
पहली घटना सकरी थाना क्षेत्र की है। जहां मंगला के महर्षि स्कूल रोड स्थित हरि विहार कॉलोनी निवासी शिवेंद्र कोरी (33) अपने भाई शैलेन्द्र कोरी के साथ सकरी में मारुती मोबाइल एंड इंटरप्राइजेज के नाम से मोबाइल दुकान चलाता है। रोज की तरह वह 21 जून की रात दुकान बंद कर अपने घर चला गया था।
दूसरे दिन सुबह जब वह शॉप पहुंचा तो शटर का ताला टूटा हुआ था। दुकान की तलाशी लेने पर पता चला कि गल्ले से 1 लाख 30 हजार रुपए और काउंटर में लगे अलग-अलग कंपनियों के 37 मोबाइल सहित ऐसेसरीज और अन्य सामान गायब है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
डीवीआर निकाल कर ले गए चोर, नहीं मिला सीसीटीवी फुटेज
चोरों ने वारदात से पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद किया और डीवीआर को निकाल लिया। ताकि, पुलिस सीसीटीवी भी न देख सके। सीसीटीवी से चोरों की पहचान और पकड़े जाने की उम्मीद रहती है। यही वजह है कि चोर डीवीआर निकालकर अपने साथ ले गए। ऐसे में पुलिस आसपास की दुकानों में लगे कैमरों से अब फुटेज खंगाल रही है।
टीचर के सूने मकान को बनाया निशाना
चोर गिरोह ने सकरी क्षेत्र के ही एक टीचर के सूने मकान को भी निशाना बनाया और ताला तोड़कर अलमारी से सोने-चांदी के गहने और नगदी पैसे चोरी कर लिए। उसलापुर के शारदा विहार निवासी रुपेश कोसले ने अपनी शिकायत में बताया कि, उनकी बहन रंजीता आदिले पेशे से टीचर हैं।
वह सकरी के सांई आनंदम स्थित एफएम विला में रहती हैं। स्कूल की छुट्टी होने की वजह से वह बीते 2 मई को जीजाजी रघुवीर सिंह के पास राउरकेला चली गई थीं।
इस दौरान कामवाली बाई आकर घर की देखरेख कर रही थी। 22 जून की सुबह जब वह काम करने पहुंची, तब घर का ताला टूटा मिला। उसने घटना की जानकारी टीचर रंजीता को दी।
इसके बाद उन्होंने फोन कर भाई रूपेश को घर में चोरी होने की जानकारी दी। जब वह वह घर पहुंचा तो वहां ताला टूटा हुआ था। घर से नगदी पैसे, सोने-चांदी के गहने सहित अन्य सामान गायब थे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शादी में गए था लोको पॉयलट का परिवार और घर में हो गई चोरी
तीसरी घटना तारबाहर क्षेत्र की है। डीपूपारा में रहने वाले रवि शुक्ला (50) रेलवे में लोको पायलट हैं। बीते 19 जून को उनका परिवार शादी में शामिल होने के लिए रायपुर गया था। इस दौरान वे अपने घर में अकेले थे। बीते 20 जून की सुबह वे घर में ताला बंद कर ड्यूटी पर कोरबा चले गए।
21 जून को ड्यूटी से वापस आने पर पता चला कि घर का ताला टूटा है। वहीं, अंदर कमरों में सामान बिखरा पड़ा है। उन्हें माजरा समझ में आ गया कि चोरों ने उनके मकान को निशाना बनाया है। चोरों ने घर से 20 हजार रुपए और सोने-चांदी के गहनों को पार कर दिया था। उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल मकान पहुंची। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर चोरों की तलाश कर रही है।
जुआ-सट्टा व शराब पकड़ने में व्यस्त है टीम
शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदात के बाद भी एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट की टीम दूसरे काम में व्यस्त है। टीम के सदस्य जुआ-सट्टा और शराब के साथ ही नशे का सामान पकड़ने में ज्यादा ध्यान दे रही है।
बता दें कि ACCU का गठन चोरी, लूट, डकैती व हत्या जैसे गंभीर मामलों की जांच के लिए किया गया है। लेकिन, पिछले कुछ समय से टीम निष्क्रिय हो गई है। यही वजह है कि चोर गिरोह बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।