भीड़ के दौरान गुम गया था मासूम, पुलिस ने मम्मी पापा से मिलाया
धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के सुरक्षा एवं जागरूकता के संबंध में सख्त निर्देश दिये गए हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में डीएसपी.नेहा राव पवार एवं शक्ति टीम द्वारा रथयात्रा के दौरान बच्चों वं महिलाओं कि सुरक्षा को लेकर सतत निगाह रखी जा रही थी।
इसी तारतम्य में शक्ति टीम ने रथयात्रा के दिन बिछड़े हुए मासूम बच्चे को उसके माता पिता से मिलाया। कोतवाली थाना अंतर्गत दानी टोला वार्ड से हरवंश साहू का 1 साल का मासूम बच्चा कुनाल साहू रथयात्रा के भीड़ के दौरान बिलाई माता गौशाला मैदान के पास छुट गया था।
वही शक्ति टीम ने मासूम बच्चे को रोते देखा तो शक्ति टीम महिला पुलिस द्वारा उसे लेकर पुलिस चौकी बिलाई माता पहुंचे जहां गुम बच्चे के परिजनों की तलाश में जुट गई। इसी दौरान बच्चे की मॉ रोते रोते चौकी पहुंची जहाँ उनको बेटा कुनाल चौकी में मिला। जिसे देख कर खुशी में रो पड़ी।
जहां गुम बच्चा कुनाल साहू को उसकी माता और पिता को सही सलामत सुपुर्द किया। बेटा मिलने से कुनाल की मां का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चे को लेकर परेशान परिजन उनका बेटा सही सलामत मिलने पर धमतरी पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया।