अटलांटिक सागर में गुम हुई टाइटैनिक का मलबा दिखाने वाली पनडुब्बी, तलाश जारी…

दुनिया के लिए टाइटैनिक जहाज और उसका अपने पहले सफर पर ही डूब जाना किसी अजूबे से कम नहीं था।

जहाज अपने डूबने के सालों बाद भी दुनिया के लिए रहस्य बना है। समुद्र की जद में आज भी कैद टाइटैनिक को लोग देखने के लिए गोता लगाते हैं।

समुद्र के तल में मौजूद इस विशालकाय जहाज के मलबे को लोग देखने के लिए पनडुब्बी का सहारे लेते थे। मगर अब वह पनडुब्बी कहीं लापता है।

बीबीसी ने बोस्टन कोस्टगार्ड के हवाले से बताया कि टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए लोगों को ले जाने वाली पनडुब्बी अटलांटिक महासागर में लापता हो गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूफाउंडलैंड के तट पर पनडुब्बी के लिए एक खोज और बचाव अभियान चल रहा था। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लापता होने वाली पनडुब्बी में कितने सवार थे।

छोटी पनडुब्बियां कभी-कभी पर्यटकों को टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए ले जाती हैं जो समुद्र की सतह से 3,800 मीटर नीचे है। उन्हीं में से एक पनडुब्बी अटलांटिक सागर में लापता हो गई है।

गहरे समुद्र में मलबे की खोज 1985 में की गई थी और तब से विशेषज्ञों द्वारा इसका पता लगाया जा रहा है।

इस साल फरवरी में मलबे को देखने गए लोगों ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें जहाज के अवशेषों के 80 मिनट के अनकट फुटेज की नजर आई थी।

मई में, जहाज की तबाही का पहला पूर्ण आकार का 3डी स्कैन पब्लिश किया गया था, जिसमें उच्च-रिजॉल्यूशन वाली फुटेज भी शामिल थीं। इस वीडियो को खहरे पानी का खाका तैयार कर बनाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap