लौह नगरी किरंदुल में कुत्तों का आतंक , इंसान पर कर रहे हमला , उपचार कराने उप स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने पर कहते हैं बाद में आओ
दंतेवाडा किरंदुल । लौह नगरी किरंदुल में इन दिनों कुत्तों का आतंक से मवेशी और इंसान दोनों ही परेशान है दिनोंदिन आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है ।
आवारा कुत्ते छोटे – छोटे बच्चों के साथ बड़े बुजुर्गों और मवेशियों पर हमला कर रहे है । इसके साथ ही मवेशियों के छोटे -छोटे बच्चों पर हमला कर अपना शिकार बना रहे है । घरों में भी घुसकर आवारा कुत्ते हमला कर रहे है इससे किरंदुल वासी काफी परेशान है । इतना ही नहीं ये आदमखोर आवारा कुत्ते राहगीरों , वाहन चालकों को भी नहीं बख्श रहे है
आते जाते इन पर भी हमला कर घायल कर दे रहे है । बता दे इन दिनों इलाके के सभी कुत्ते आदमखोर हो गये है जिसे भी गली मोहल्ले में देखते है काटने के लिए दौड़ पड़ते है । गली व घरों के बाहर खेल रहे छोटे छोटे बच्चों को कुत्ते दौड़ा रहे है ।
कुत्ते ने किरंदुल के वार्ड क्रमांक 8 स्थानीय निवासी अशोक कुमार पर हमला कर उसे घायल कर दिया अशोक कुमार ने बताया कि मैं जैसे ही घर से निकला अचानक कुत्ते ने मुझ पर हमला कर दिया जिस वजह से मैं घायल हो गया और ब्लडिंग शुरू हो गई मैं बंगाली कैंप स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल दोपहर 3:30 पहुंचा वहां से मुझे पांच बजे आने को कहा गया
जिस वजह से मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गया और मैं किरंदुल परियोजना अस्पताल गया यहां मेरा उपचार किया गया आपको बता दें अगर इसी तरह उप स्वास्थ्य केंद्र में सही समय पर उपचार नहीं होगा तो गरीब असहाय निर्धन जनता कहां जाएंगे क्योंकि हर किसी के पास इतने पैसे नहीं होते
कि वह प्राइवेट अस्पताल में जाकर इलाज करा सके । कुत्ते किसी को भी नहीं बख्स रहे है । जिस वजह से लौह नगरी किरंदुल में दहशत का माहौल है लोग सहमे हुए हैं लोगों का कहना है कि अगर कोई उपाय नहीं निकाला गया तो कुत्ते अब बच्चों के साथ-साथ बड़े बुजुर्गों पर भी हमला कर रहे हैं
जो आने वाले समय में काफी कठिनाई का सबब बनेगा जल्दी से निजात दिलाने संबंधित विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए। इस संबंध में नगर पालिका विभाग के डॉगकेचर टीम को ध्यान देने की आवश्यकता है ।
विभाग के टीम के सदस्य जल्द ही कोई ठोस कदम इस ओर नहीं उठाया गया तो एक बड़ी अनहोनी होने की आशंका है । विभाग को समय रहते इस ओर ठोस कदम अब उठाना ही होगा । नहीं तो बहुत देर हो जाएगी और विभाग के साथ साथ लोगों के पास पश्तावा के सिवाय और कुछ नहीं रहेगा ।