BJP सांसद का पुतला दहन : महिला कांग्रेस ने फूंका बृजभूषण शरण का रावण रूपी पुतला, कहा- भाजपा सरकार में देश के भीतर बेटियां सुरक्षित नहीं…..

BJP सांसद का पुतला दहन : महिला कांग्रेस ने फूंका बृजभूषण शरण का रावण रूपी पुतला, कहा- भाजपा सरकार में देश के भीतर बेटियां सुरक्षित नहीं

गरियाबंद। महिला यौन उत्पीड़न आरोपों से घिरे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की गई. तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में दोपहर 1 बजे ब्लॉक महिला कांग्रेस मैनपुर ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बस स्टैण्ड थाना के सामने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण की रावण रूपी विशाल पुतले का दहन किया.

इस दौरान जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी रहे संजय नेताम ने कहा कि भाजपा के सरकार में देश के भीतर बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के उपर महिला पहलवानों के द्वारा आरोप लगाने के बाद भी अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होना समझ से परे है. केन्द्र की भाजपा सरकार यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को बचाने में लगी हुई है और उन्हें पूरा संरक्षण दिया जा रहा है.

मैनपुर ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल ने कहा कि लोकतंत्र के साथ देश मे खिलवाड़ किया जा रहा है. देश की शान और देश के लिए मैडल लाने वाली बेटियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है. महिला खिलाड़ियों को भाजपा सरकार बूटों तले रौंद रही है. यह गलत है मोदी सरकार अहंकार में डूबी हुई है. तत्काल भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री गैंदू यादव ने कहा कि आज देश की बेटियां न्याय की गुहार लगा रही हैं. उन्हें न्याय देना तो दूर भाजपा के महिला कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा भी इस मामले में चुप्पी साधे रहना समझ से परे है. तत्काल भाजपा सांसद को गिरफ्तार किया जाए.

इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मैनपुर प्रियंका कपिल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, ब्लॉक महामंत्री गैंदू यादव, पूर्व जिला महामंत्री गुलाम मेमन, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, युवा कांग्रेस नेता तनवीर राजपूत,

राकेश ठाकुर, पूर्व सेवादल जिला अध्यक्ष आषीश राय, इम्तीयाज मेमन, उमंग ठाकुर, मीरा कपिल, भगवती नागेश, उपासीन नागेश, जगमोतिन नागेश, चम्पाबाई, अहिल्या बाई, जयबती, सुकबती, बालमोतिन, राजेश्वरी, राजबती, ओमबाई राठौर एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap