कांग्रेस नेता को फायदा पहुंचाने बना दी सीसी रोड : गरीब बस्ती में सड़क नहीं और सांसद फंड से होटलों के लिए बना रहे सड़क…..

कांग्रेस नेता को फायदा पहुंचाने बना दी सीसी रोड : गरीब बस्ती में सड़क नहीं और सांसद फंड से होटलों के लिए बना रहे सड़क

OFFICE DESK : भिलाई नगर निगम ने राज्य सभा सांसद रंजीत रंजन के मद से कांग्रेस नेता के होटल व्यवसाय को फायदा पहुंचाने के लिए 25 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड बना दी है।

इस रोड का उद्घाटन बुधवार को खुद सांसद रंजीत रंजन ने किया। इसके बाद से दुर्ग जिले की राजनीति गरमा गई है। भाजपा नेताओं का कहना है कि शहर की कई बस्तियों में सड़क चलने लायक नहीं है और कांग्रेस अपने नेताओं और व्यवसायियों को फायदा पहुंचाने के काम कर रही है।

आपको बता दें कि भिलाई नगर निगम मुख्यालय के ठीक बगल से शिवनाथ कांप्लेक्स स्थित है। इस शिवनाथ कांप्लेक्स में कई बड़े होटल और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं। इसमें कांग्रेस नेता सुभाष साव के दो होटल भी हैं।

कुछ सालों पहले तक जो नगर निगम होटल में पार्किंग स्थल का दूसरा उपयोग और कांप्लेक्स की सड़क पर पार्किंग कराने को लेकर नोटिस दे रहा था। जुर्माने की कार्रवाई कर रहा था।

उसी नगर निगम ने इस होटल तक गाड़ियों के पहुंचने और वाहनों की पार्किंग के लिए राज्य सभा सांसद के मद से 25 लाख की लागत से सीसी रोड बना दिया है। राज्य सभा सांसद रंजीत रंजन द्वारा उद्घाटन करने के बाद जब विपक्षी दल ने इस मुद्दे को उठाया तो नगर निगम सफाई देता फिर रहा है। निगम का कहना है

कि वो पूरे शहर की सड़कों का निर्माण कर रहे हैं। उसमें एक ये सड़क भी थी। इस सड़क से केवल कांग्रेसी नेता को ही नहीं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी फायदा पहुंचा है। वहीं होटल व्यवसायी और कांग्रेस नेता सुभाष साव का कहना है कि सड़क निर्माण से केवल उन्हें ही नहीं सभी व्यवसायियों फायदा पहुंचा है। उनका नाम लेकर केवल मुद्दा बनाया जा रहा है।

शिवनाथ कांप्लेक्स में और भी सड़के है बदहाल

जिस शिवनाथ कांप्लेक्स में निगम ने सीसी रोड का निर्माण किया है वहां और भी कई सड़कें ऐसी हैं जो काफी खराब हो चुकी हैं। वहां भी बड़े-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं और वो लोग भी निगम को बड़ा टैक्स देते हैं।

ऐसे में निगम ने सिर्फ कांग्रेस नेता के होटल के आसपास ही आधी अधूरी सड़क बनाई ये समझ से परे हैं। भाजपा पार्षदों का कहना है कि निगम सिर्फ अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap