ब्राउन शुगर बेचने के लिए ढूंढ रहे थे ग्राहक, पुलिस ने दबोचा, एक अंतर्राज्यीय समेत दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर : पुलिस नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अंतर्राज्यीय बदमाशों ने शहर में ब्राउन शुगर बेचने के फिराक में ग्राहक ढूंढ रहे थे।
पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय आरोपी समेत कुल दो आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट का रिपोर्ट दर्ज किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 4 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है। जिसकी कीमत करीब 27 हजार रुपए आंकी जा रही है। मामला तेलीबांधा थाने क्षेत्र के लाभांडी का है।
लाभांडी क्षेत्र में दो अज्ञात युवक ब्राउन शुगर अपने पास रखे थे। उसे बेचने के फिराक में ग्राहक ढूंढ रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर टीम ने मुखबिर के बताए हुलिए को पहचानकर आरोपियों को धर दबोचा ।
इसके बाद उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम दीपेश चन्द्राकर और सूर्यप्रकाश शाही रायपुर निवासी होना बताया। वहीं तलाशी करने पर उनके पास ब्राउन शुगर मिला, जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी सूर्यप्रकाश शाही उत्तर प्रदेश का निवासी है।