रायफल से चली गोली से घायल हुआ एसएसबी जवान, नक्सल प्रभावित रेलवे ट्रैक की सुरक्षा में था तैनात
कांकेर : जिले में एक हादसे में एसएसबी जवान गोली लगने से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि जवान की ही रायफल से फायर हो गया।
जिसके चलते गोली उसके कंधे में लग गई। प्राथमिक उपचार के बाद जवान को रायपुर रेफर किया गया है। एसएसबी जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा में तैनात था। हादसा अंतागढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, तुमापाल (थाना ताड़ोकी) से एसएसबी 33वीं बटालियन के जवान सोमवार को नक्सल संवेदनशील क्षेत्र में रेलवे ट्रैक सुरक्षा के लिए निकले थे।
यह जवान रावघाट परियोजना के तहत सुरक्षा में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे खााना खाने के दौरान आरक्षक इंद्रजीत यादव ने गलती से अपनी इंसास रायफल से फायर कर दिया। इसके कारण गोली उसके कंधे में जा घुसी।