बाड़ी में लगाया था गांजा का पौधा,पुलिस ने किया गिरफ्तार……

बाड़ी में लगाया था गांजा का पौधा,पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंबिकापुर। सरगुजा जिले में नशे के विरुद्ध नवा बिहान अभियान चलाया जा रहा है। जन सहभागिता से मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने प्रयास जारी है इसी कड़ी में धौरपुर पुलिस ने एक व्यक्ति की बाड़ी से गांजा का पौधा जब्त किया है।

पौधा लगभग 10 किलो वजनी है। कुछ दिनों में गांजा तैयार किया जा सकता था। धौरपुर व शंकरगढ के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वयं के उपयोग और बिक्री के लिए कुछ लोगों द्वारा बाड़ी में गांजा का पौधा लगाए जाने की जानकारी पर सूचना तंत्र को मजबूत किया गया था।

थाना प्रभारी धौरपुर निरीक्षक कैलाश मिर्रे को सूचना मिली थी कि हरी यादव निवासी डुमकी खुटिपारा धौरपुर अपने घर के बाड़ी मे गांजा का पौधा लगाया हैं। उसे बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा हैं। तत्काल पुलिस टीम द्वारा उसके घर में दबिश दी गई। पहले तो आरोपित ने गांजा होने से इंकार किया।

पुलिस टीम ने उसकी बाड़ी की छानबीन की तो दूसरे पौधों के साथ गांजा का भी पौधा बरामद हुआ। आरोपित हरी यादव को धारा 20 (ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर हिरासत में लिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी धौरपुर निरीक्षक कैलाश मिर्रे, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव,आरक्षक अरविन्द पैकरा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap