चोरी हुये मोटर सायकल के दो चोर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता
जगदलपुर : आरोपी- राजु राव पिता रमेश राव उम्र 20 वर्ष निवासी मेटगुड़ा जवाहर वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)।
आरोपी -छबिलाल धु्रव उर्फ अब्बु पिता नारायण उम्र 19
वर्ष निवासी मेटगुड़ा जवाहर वार्ड जगदलपुर, जिला बस्तर (छ0ग0)।
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह वीणा के मार्ग दर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है जिस तारतम्य में संजय मार्केट में मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपियो को पकड़ने में सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि 24 मई 2023 को प्रार्थी सुरेश कश्यप निवासी हाटपदमुर नानगुर ने अपने मोटर सायकल क्रमांक-ब्ळण्17ज्ञच्*0287 हीरो स्प्लेण्डर प्लस काले रंग कीमती 25,000/- रूपये को संजय मार्केट कामता होटल पार्किंग में खड़ी कर मार्केट अंदर सामान खरीदने गया था।
वापस आकर देखा तो मोटर सायकल वहाॅ पर नहीं था। आसपास पता किये कोई पता नहीं चला। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, कि प्रार्थी के रिपोर्ट अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली अमित शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया।
अनुसंधान दौरान तत्काल जगदलपुर में मिशन सिक्योंर सिटी एवं सिटी सर्विलेंस सिस्टम अतंर्गत लगाये गये सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर माल मुल्जिम की पतासाजी किया जा रहा था। सीसीटीव्ही0 फुटेज, एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर उक्त टीम के द्वारा नया बस स्टैण्ड में संदिग्धों की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम-राजु राव व छबिलाल धु्रव उर्फ अब्बु निवासी मेटगुडा जवाहर नगर का होना बताये। और पुछताछ पर बताये कि घटना दिनांक को दोनो संजय मार्केट में खड़े मोटर सायकल को अपने मोटर सायकल के चाबी से चालु कर मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किये। जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक – अमित शुक्ला
उपनिरी. – प्रमोद सिंह ठाकुर
सहा.उप निरी. – प्रेम पानीग्राही
आरक्षक – युवराज सिंह ठाकुर व भुपेन्द्र नेताम।