कमिश्नर ने भू माफियाओं पर की बड़ी कार्रवाई, अवैध प्लॉटिंग से बिल्डिंग मटेरियल जब्त
दुर्ग। भिलाई निगम की जोन दो कमिश्नर ने अवैध प्लॉटिंग पर लगाम लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। जोन कमिश्नर येशा लहरे बुधवार दोपहर अपनी टीम के साथ कुरुद नकटा तालाब के पीछे हो रही
अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई करने पहुंचीं। उन्होंने जेसीबी से प्लॉटिंग की रोड को खुदवाया। साथ ही बन रहे अवैध मकानों का बिल्डिंग मटेरियल जब्त करने की कार्रवाई की है।
इस कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। जोन कमिश्नर येशा लहरे ने बताया कि यह कार्रवाई निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर की गई है। उनके पास नकटा तालाब के पास बड़े पैमाने पर अवैध प्लॉटिंग की शिकायत मिल रही थी। आयुक्त के निर्देश पर वो अपनी टीम के साथ यहां पहुंची।
उन्होंने पाया कि वैशाली नगर जोन क्रमांक 2 एरिया में नकटा तालाब के पास नाला से लगे हुए खेतों को पाटकर वहां करीब 10 एकड़ जमीन पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही है। उनकी टीम ने अवैध प्लॉटिंग वाले स्थल पर पहुंचकर जेसीबी एवं डंपर की मदद से 1 ट्रिप गिट्टी एवं रेत को जब्त किया।
साथ ही अवैध प्लॉटिंग के लिए जो रास्ता तैयार किया गया था। उस मार्ग संरचना को भी जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदा गया है। जिससे वहां कोई भी वाहन न जा सके।