PSC रिजल्ट में कथित गड़बड़ी, जांच की मांग की मांग को लेकर भाजयुमो ने पैदल मार्च निकालकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन…
कोरिया। PSC रिजल्ट में कथित गड़बड़ी को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के निर्देश पर व भाजयुमो जिलाध्यक्ष हितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज सैकड़ों की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर बैकुंठपुर एसडीएम को जांच और कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे,देवेन्द्र तिवारी, महामंत्री पंकज गुप्ता पटना मण्डल अध्यक्ष कपील जायसवाल कुड़ेली मण्डल अध्यक्ष धिरेन्द्र साहू, मंडल महा मंत्री सोनहत मनोज साहू, जनपद सदस्य राम चंद्र रजवाड़े,
भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सच्चिदा नंद दुबे, कमलेश साहू, उमशकर बंटी राम प्रताप साहू, कमलेश रजवाड़े, महा मंत्री भाजयुमो प्रखर गुप्ता, कुनाल जयसवाल, भाजयुमो मंत्री तरुण पैकरा, साक्षी सिंह,अनिल राजवाड़े, भाजयुमो जिला पद अधिकारी सुजय जैन, दिनेश यादव, अविनिश सिंह गोलू, राजेश यादव, अशोक यादव, रौशन विश्वकर्मा शक्ति मान साहू अंकित जयसवाल, राम यादव, पारश रजवाड़े,
राज कुमार रजवाड़े, लल्ला यादव अभय दुबे,मंडल अध्यक्ष मनोज यादव, राम दुबे,अनिल राजवाड़े, राम चक्र धारी, प्रवेंद्र सिंह,जानकारी देते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष हितेश प्रताप सिंह ने बताया कि पीएससी में गड़बड़ी से छत्तीसगढ़ के युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. ये बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है.
दरअसल 2021 पीएससी का रिजल्ट इसी महीने 11 मई को जारी किया गया है. बीजेपी ने दावा किया है कि इसमें अधिकतर प्रशासनिक अधिकारियों, राजनेताओं और कारोबारियों के बच्चों को सलेक्शन हुआ है. रिजल्ट को लेकर बीजेपी नेताओं ने ये भी दावा किया है कि सीजी पीएससी के अध्यक्ष के द्वारा रिजल्ट में गड़बड़ी कर अपने रिश्तेदारों का चयन किया गया है.
इस मामले में हितेश प्रताप सिंह ने कहा कि पीएससी की घोषित चयन सूची को लेकर प्रदेश के युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. पीएससी की चयन सूची को देखकर यह साफ हो गया है
कि यह छत्तीसगढ़ की युवा प्रतिभाओं के साथ सीधे तौर पर धोखाधड़ी है, छल है, अन्याय है. प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की युवा शक्ति के साथ जो छल किया है, वह बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है.इसकी उच्च स्तरीय जांच के लिए हमने भाजपा के वरिष्ठ नेतागण व भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ आज ज्ञापन सौंपा है और जांच की मांग की गई है।