‘UK से बोल रहा हूं, तुम्हारे लिए दुबई से महंगा गिफ्ट भेजा हूं’, नाइजीरियन ठग दिल्ली से गिरफ्तार
रायपुर : राजधानी पुलिस ने एक बार फिर लाखों रुपए की ठगी मामले में नाइजीरियन ठग को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी नाइजीरियन नागरिक ने सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं को झांसे में लेकर देशभर में लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। वह फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर और महिलाओं का भरोसा जीतकर उन्हें अपना शिकार बनाता था।
रायपुर पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर ले आई। उसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में अपराध क्रमांक 223/23 धारा 420, 34 भादवि., 66डी आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस ने उसके पास से 6 नग मोबाइल फोन, 2 नग पासपोर्ट, 2 नग लैपटॉप और 2 नग एटीएम कार्ड जब्त किया गया है। आरोपी चुकुमा इमेके मूलतः नाइजीरिया का रहने वाला है। शातिर नाइजीरियन ठग पीड़िता को गुमराह करने के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर और व्यक्तियों के नाम से संपर्क करता था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पीड़िता से व्हाटसएप कॉल पर बात कर उसका भरोसा जीता। फिर उसे गिफ्ट भेजने के नाम पर झांसे में लेकर 48 हजार 570 रुपए की ठगी की। मामले में रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर विशेष टीम आरोपी की धरपकड़ में लगी हुई थी। इस क्रम में आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया|
इस तरह खुला राज
इस मामले में प्रार्थिया ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि जनवरी 2023 में फेसबुक के उसके एकाउंट में गांधी ए. दर्श नामक व्यक्ति का फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा, जिसे प्रार्थिया ने स्वीकार लिया गया। इसके बाद से आरोपा और प्रार्थिया के बीच फेसबुक मैसेंजर में बातचीत होने लगा।
इसी दौरान उसने ने मैसेंजर में ठीक से बात नहीं होने का हवाला देते हुए अपना व्हाट्सएप नंबर +447438975051 नंबर प्रार्थिया को दिया और खुद को यूके से होना बताकर व्हाट्सएप पर बात करने लगा। इस दौरान उसने व्हाट्सएप पर कहा कि तुम्हारे लिये गिफ्ट भेज रहा हूं।
इस संबंध में गिफ्ट का फोटो और वीडियो भी भेजा। आरोपी ने खुद को पायलट होना बताकर 5 मार्च को दुबई से हवाई जहाज के माध्यम से कीमती बैग भेजने की बात कही। कहा कि इस बैग में गिफ्ट के रूप में 5 लाख रुपए और अन्य कीमती सामान है।
आरोपी ने एक लड़की का मोबाइल नंबर 9319865769 दिया, लेकिन नाम नहीं बताया। कहा कि इस नंबर की लड़की आप तक गिफ्ट पहुंचाने में सहयोग करेगी। वहीं लड़की ने खुद को गांधी ए. दर्श का फेसबुक फ्रेंड होना बताया। मोबाइल नंबर 9319865769 से प्रार्थिया को फोन कर गिफ्ट का कस्टम चार्ज 50,000 रुपए देने कहा गया,
जिस पर प्रार्थिया ने 2 किश्तों में उनके द्वारा बताये खातों में कुल 48 हजार 570 रुपये जमा कर दी जब प्रार्थिया को कोई गिफ्ट नहीं मिला तो लड़की को ठगी जाने का एहसास हुआ। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस सिविल लाइन थाने में अपराध क्रमांक 223/23 धारा 420, 34 भादवि. एवं 66डी आई.टी.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
दिल्ली में कैम्प कर रही टीम ने पकड़ा
रायपुर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम दिल्ली में कैम्प कर रही टीम को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी के दिल्ली के विकासपुरी मार्केट रोड गार्डन नंबर 10 स्थित एक मकान में निवास करने के संबंध में अहम सुराग मिला। जिस पर टीम के सदस्यों ने आरोपी के मकान में रेड मारा।
पूछताछ में व्यक्ति ने चुकुमा इमेके निवासी नाइजीरिया का होना बताया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने प्रार्थिया को अपने झांसे में लेकर गिफ्ट भेजने का प्रलोभन देकर ठगी करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी मूलतः नाइजीरिया निवासी है, जो वर्तमान में दिल्ली के विकासपुरी मार्केट रोड गार्डन नंबर 10 में रह रहा था।