माहेश्वरी समाज मेरा परिवार : रेखचंद जैन
जगदलपुर : महेश नवमी महोत्सव में सम्मिलित हुए जगदलपुर विधायक
सोमवार को स्थानीय माहेश्वरी समाज के भवन में आयोजित महेश नवमी महोत्सव में संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन सम्मिलित हुए।
अतिथियों के स्वागत तथा स्वागत गीत की प्रस्तुति पश्चात सामाजिक जनों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि माहेश्वरी समाज मेरा परिवार है और मैं विधायक के रूप में नहीं अपितु परिवार के सदस्य के तौर पर आपके बीच उपस्थित हूं। आज भी मैं विधायक की बजाय अपनों से रेखू कहलाना ही पसंद करता हूं।
विधायक जैन ने कहा कि बस्तर अंचल के विकास में माहेश्वरी समाज की अग्रणी भूमिका है। समाज ने सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, खेल तथा सांस्कृतिक क्षेत्रों में प्रतिभाओं को आगे लाने का जो सफल प्रयास किया है, उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। मंचस्थ पूर्व विधायक संतोष बाफना ने भी सामाजिक जनों को संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान माहेश्वरी समाज के चन्द्रेश चांडक, नथमल जी पनपालिया, श्याम जी सोमानी, नारायण राठी, राहुल राठी, राजेश राठी, महिला मंडल से पूजा जी टावरी, नीता टावरी, रश्मि चांडक, रोशनी तापड़िया, दिव्या झंवर, आरती चांडक, खुशी चांडक,
खूशबू चांडक, युवा संगठन के मनीष इनाणी, प्रवीण, रवि चांडक, विकास राठी, पुखराज राठी, अक्षय राठी, वैभव राठी, रोशन राठी, वरिष्ठजन सुंदरलाल जी चांडक, जगदीश जी चांडक, मोहनलाल जी राठी, रामचंद्र जी, शंकर लाल जी समेत सैकड़ों सामाजिक जन मौजूद थे।
शोभायात्रा का स्वागत किया
सोमवार शाम लगभग छह बजे महेश नवमी महोत्सव पर माहेश्वरी समाज की विशाल शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान भगवान महेश जी का जयकारा गूंजता रहा। जगदलपुर विधायक कार्यालय के समक्ष शोभायात्रा का स्वागत संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने अपने सहयोगियों के साथ आत्मीयता के साथ किया।
इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, गौरनाथ नाग, सुरेन्द्र झा, रमेश जैन, अमरनाथ सिंह, सुखराम नाग, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, विनोद कुकड़े, अंकित सिंह, संदीप नवले, एस नीला, मनोरंजन शर्मा आदि मौजूद थे।