एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स की ओर से अक्सर यह शिकायत की जाती है कि कुछ वक्त बाद उनके फोन स्लो हो जाते हैं।
अगर आपको भी लग रहा है आपका फोन स्लो हो रहा है या फिर आप फोन स्लो होने से बचाना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
स्मार्टफोन यूजर्स कई ऐसी गलतियां करते हैं, जिनके चलते फोन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। मजे की बात यह है कि कई यूजर्स को अंदाजा भी नहीं है कि ये गलतियां कितनी भारी पड़ सकती हैं। हम इनकी लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं।
स्मार्टफोन अपडेट ना करना
एंड्रॉयड यूजर्स सबसे बड़ी गलती अपने फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेट ना करने की करते हैं।
हर अपडेट पुराने बग्स और खामियों को फिक्स करता है और इनके जरिए ऑप्टिमाइज्ड परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ भी मिलती है।
फोन को पुराने सॉफ्टवेयर पर इस्तेमाल करते रहने की स्थिति में उसका स्लो होना तय है और इससे बचना चाहिए।
होम-स्क्रीन पर ढेरों विजेट्स
स्मार्टफोन की होम-स्क्रीन को कस्टमाइज करने के लिए उसपर ढेरों ऐप शॉर्टकट्स और विजेट्स लगाए जा सकते हैं। हालांकि, जितने ज्यादा शॉर्टकट्स और विजेट्स स्क्रीन पर होते हैं, उतनी ही परफॉर्मेंस क्षमता इस्तेमाल होती है।
साथ ही हर बार होम-स्क्रीन लोड करने पर डिवाइस को ज्यादा वक्त लेना पड़ता है। इस तरह होम-स्क्रीन का क्लटर्ड होना भारी पड़ सकता है और फोन स्लो होने की वजह बनता है।
फोन में बहुत कम स्टोरेज स्पेस
अगर आप उन यूजर्स में से हैं, जिनके डिवाइस का स्टोरेज स्पेस हमेशा लगभग फुल रहता है और आपको बार-बार ऐप्स या फोटोज डिलीट कर जगह बनानी पड़ती है तो फोन स्लो जरूर होगा।
आप चाहें तो माइक्रोSD कार्ड की मदद से फोन का स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। स्टोरेज खाली होने पर कई फोन्स में अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस का इस्तेमाल वर्चुअल रैम की तरह किया जाता है। जरूरी है कि आपके डिवाइस में ढेर सारा स्टोरेज खाली हो।
अपना फोन रीस्टार्ट ना करना
क्या आपको याद है कि आपने आखिरी बार अपना फोन कब रीस्टार्ट किया था? अगर जवाब ना है तो यह आपका फोन स्लो होने की वजह बन सकता है।
तय अंतराल पर फोन को रीस्टार्ट करते रहना जरूरी है और इसका फायदा डिवाइस की बेहतर परफॉर्मेंस के तौर पर मिलता है। साथ ही छोटे-मोटे सॉफ्टवेयर ग्लिच भी फोन रीस्टार्ट करने पर फिक्स हो जाते हैं, इसलिए इसे अपनी आदत में शुमार करना चाहिए।
फोन बार-बार डिस्चार्ज करना
लो बैटरी वॉर्निंग को अनदेखा करना भी फोन स्लो होने की वजह बनता है। अगर आपका फोन बार-बार डिस्चार्ज होता है और आप इसे वक्त पर चार्ज नहीं करते तो इसपर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।
आप चाहें तो बैटरी सेविंग मोड की मदद भी ले सकते हैं लेकिन बार-बार फोन को डिस्चार्ज ना होने दें। बैटरी का हर बार जीरो से चार्ज होना फोन की परफॉर्मेंस पर असर डालता है और बैटरी लाइफ भी इसके चलते प्रभावित होती है।