पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के नवविवाहित जोड़े को भेजा शुभकामना संदेश
बेमेतरा। जिले के नवागढ़ निवासी सुरेश दत्त दुबे ने अपने छोटे बेटे आशुतोष दुबे के विवाह का निमंत्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा था. निमंत्रण के बदले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवविवाहिता जोड़े के नाम शुभकामना संदेश भेजा है जिसे लेकर दुबे परिवार बेहद खुश नजर आ रहा है.
नवागढ़ निवासी किसान सुरेश दत्त दुबे ने अपने छोटे बेटे आशुतोष दुबे का विवाह सतना जिले के खरमखेड़ा गांव के रहने वाले किसान राजेश द्विवेदी की बेटी अंकिता से तय की थी. 12 मई को बेमेतरा के मांगलिक भवन ने शादी का कार्यक्रम पूरा कराया गया.
सुरेश दत्त दुबे ने विवाह का निमंत्रण अपने रिश्तेदारों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजा था. विवाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो शामिल नहीं हो सके लेकिन रविवार को प्रधानमंत्री का शुभकामना संदेश दुबे परिवार के नवागढ़ स्थित मकान के पते पर पहुंचा. पीएम मोदी का शुभकामना संदेश मिलने के बाद दुबे परिवार की खुशी का ठिकाना ना रहा.
शुभकामना संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर-वधू आशुतोष और अंकिता को विवाह की बधाई दी. वर वधू के दीर्घ समृद्ध और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं. वर के बड़े भाई अखिलेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री का शुभकामना संदेश आने पर परिवार की वैवाहिक खुशी दोगुनी हो गई है. इसके लिए परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. प्रधानमंत्री के खत को वर-वधू ने अनमोल उपहार बताया है.