अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व एक माह तक चलने वाला मेगा इवेंट योग आराध्यम
जगदलपुर : जगदलपुर नगर के सभी योग से जुड़ी हुई संस्थाएं संगठन सभी साहित्यिक सांस्कृतिक धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के साथ 21 मई से 21 जून 2023 तक एक माह चलने वाला मेगा इवेंट योग अराध्यम के तहत 27 मई को पेंटिंग रंगोली तथा कुक विदाउट फायर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
जिसमें लगभग डेढ़ सौ प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया वही 28 मई को प्रातः 6:00 लालबाग में योग मिटाए रोग हेल्थी योगा इवेंट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास नगर के सैकड़ों योग प्रेमियों के साथ-साथ सीआरपीएफ के 100 से अधिक जवानों ने मिलकर किया संध्या 4:00 बजे नगर के बच्चों से लेकर रानियों और पुरुषों ने योगासन प्रतियोगिता स्लोगन तथा कवि शायरी तथा कविता पाठ प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नगर का आयोजन बड़े भव्यतम तरीके से संपन्न हो रहा है
चित्रकला रंगोली तथा कुक विदाउट फायर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया यह पुरस्कार ओसवाल महिला जैन समाज की ओर से प्रायोजित किया गया इस आयोजन में आगे फैंसी ड्रेस 2 मिनट एक्ट तथा 3 जून को विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल के अवसर पर जगदलपुर साइकिल रैली तथा आनंद मेला का भी आयोजन दिव्यांग बच्चों की विशेष प्रस्तुति के साथ किया जावेगा
साथ ही गीत और नृत्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन युग आराध्यम की टीम कर रही है नगर वासियों से इन प्रतियोगिताओं तथा विविध कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने की अपील करते हुए योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने की अनुरोध करते हुए ४ जून को हेल्दी योगा इवेंट पी जी कॉलेज धरमपुरा मे भाग लेने का आग्रह किया है।