जलनी माता गुड़ी में पूजा बाद मेला में सम्मिलित हुए जैन
जगदलपुर : बिलोरी मेला में सम्मिलित हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन
गुरुवार को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन बिलोरी मेला में सम्मिलित हुए। जलनी मातागुड़ी में पूजा के बाद वे मेला बाज़ार में सम्मिलित हुए। उन्होने मेला- मडई को बस्तर की सांस्कृतिक पहचान बताया।
साथ ही, कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में बस्तर की आदिम संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन पर कार्य किया जा रहा है। देवगुडियों की मरम्मत का काम सभी जगह हो रहा है। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में 150 से अधिक देवगुडियों का जीर्णोद्धार किया गया है।
इससे पूर्व मेला में सम्मिलित होने पंहुचे संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन का गांव पहुंचने पर महिलाओं ने परंपरागत तरीके से स्वागत किया। तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी गई। बिलोरी की गुड़ी पहुंचे विधायक रेखचंद जैन ने भक्ति भाव से जलनी माता की पूजा की। तत्पश्चात मेला मे आए देवियों की पूजा की।
इस दौरान सरपंच सुभद्रा बघेल, बाबुराम बघेल, उप सरपंच तिलक राम, पुजारी लछिंदर, शीबो, चन्द्रकांत देवांगन, मदन देवांगन, रमाकान्त साहू, घासीराम, बाल सिंग, कोटवार मानसाय,
तुलाराम समेत शकील रिजवी, यशवर्धन राव, राजेश राय, गौरनाथ नाग, सूर्या पाणि, दयाराम कश्यप, सुखराम नाग, संजय पाणिग्राहि, संतोष सिंह तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।