WhatsApp चैट्स को एंड्रॉइड से आईफोन में ट्रांसफर करना का काम, अब चुटकियों में हो जाएगा। कंपनी ने बड़ा झंझट खत्म कर दिया है।
दरअसल, पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो आईफोन यूजर्स को आईक्लाउड (iCloud) बैकअप के बिना चैट्स को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करने की अनुमति देगा।
वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली साइट WaBetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, iOS 23.9.0.72 अपडेट के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा इंस्टॉल करने के बाद कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए नया फीचर मिल गया है।
फीचर का नाम ‘ट्रांसफर चैट्स टू आईफोन’
रिपोर्ट में नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसे ‘ट्रांसफर चैट्स टू आईफोन’ कहा जाएगा। यह फीचर वॉट्सऐप सेटिंग -> चैट्स में उपलब्ध होगा।
इस फीचर का यूज करके, वॉट्सऐप आईओएस यूजर आईक्लाउड बैकअप के बिना अपनी चैट हिस्ट्री को दूसरे आईफोन में आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे।
एक बार यह फीचर उपलब्ध हो जाने के बाद, iPhone यूजर्स को अपने नए फोन पर वॉट्सऐप डाउनलोड करना होगा और उसी फोन नंबर से ऐप पर रजिस्टर करना होगा।
इसके अलावा, उन्हें अपने चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने के लिए पुराने डिवाइस का उपयोग करके नए फोन पर दिखाए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।
खत्म हुआ iCloud का झंझट
नया फीचर आईक्लाउड पर निर्भर रहे बिना, वॉट्सऐप चैट हिस्ट्री और मीडिया फाइल्स को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करने के लिए एक आसान तरीका प्रदान करेगा।
खासतौर से, नया फीचर तब मददगार साबित होगा, जब कोई यूजर 5GB फ्री स्टोरेज लिमिट खत्म होने के कारण चैट हिस्ट्री को आईक्लाउड में सेव नहीं कर सकता है या वे एक सब्सक्रिप्शन का भुगतान करके अपने आईक्लाउड स्टोरेज को अपग्रेड नहीं करना चाहते हैं।
आईफोन यूजर्स के लिए वॉट्सऐप का यह नया फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है और केवल कुछ iOS बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। कहा जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में इसे सभी के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
वॉट्सऐप लाया मल्टी-फोन सपोर्ट
हाल ही में वॉट्सऐप ने कई फोन पर एक वॉट्सऐप अकाउंट को यूज करने वाला फीचर पेश किया है और इस फीचर का स्टेबल वर्जन ऐप के लिए उपलब्ध है।
अब तक, लोग केवल डेस्कटॉप और लैपटॉप जैसे डिवाइसेस पर एक अकाउंट को यूज कर सकते थे लेकिन फोन पर यह सुविधा नहीं थी। लेकिन, नए अपडेट ने सब बदल दिया है।